गोंडा का युवक बारात लेकर पहुँचा दलित बस्ती में,
प्रेम विवाह पर हुआ विवाद—पुलिस ने दूल्हा व बारातियों को हिरासत में लिया
1 months ago Written By: Aniket prajapati
उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में एक अनोखा और विवादित मामला सामने आया है। गोंडा जिला निवासी मुस्लिम युवक साजिद अपनी बारात लेकर एका हरिजन बस्ती में शादी करने पहुंच गया। एक वर्ष पहले प्रेम हुआ था और दोनों की सहमति से शादी का कार्यक्रम तय हुआ था। बारात देखकर गांववाले हैरान रह गए और कुछ लोगों ने हिंदू संगठनों को सूचित कर दिया। विरोध बढ़ते ही पुलिस ने दूल्हा समेत करीब आधा दर्जन बारातियों को हिरासत में लेकर थाने ले जाया। स्थानीय लोग शादी को रोकने के लिए सड़क पर जम गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज न होते हुए भी जांच शुरू कर दी है और कहा जा रहा है कि दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर आगे कार्रवाई होगी।
कैसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी जानकारी के मुताबिक, एक साल पहले दलित परिवार की लड़की गोंडा में अपने रिश्तेदार के यहाँ आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में गई थी। वहीं उसकी मुलाकात साजिद से हुई और बातचीत बढ़ती गई। दोनों में निकटता हुई और साजिद ने शादी का प्रस्ताव रखा। लड़की के परिवार ने बातचीत के बाद राजी होकर शादी की तैयारी शुरू की।
बारात पहुंची तो पैदा हुआ विरोध बारात जब लड़की के गांव निनवां की हरिजन बस्ती में पहुंची तो कई ग्रामीण चौक गये। घरवालों और कुछ ग्रामीणों ने बारात के मुस्लिम होने पर आश्चर्य व्यक्त किया और किसी ने हिंदू संगठन को सूचना दे दी। संगठन के लोग मौके पर पहुंच गये और इस शादी को 'लव जिहाद' करार देते हुए विरोध करने लगे।
पुलिस की कार्रवाई और जांच सूचना मिलने पर लोकल पुलिस तुरंत पहुंची और स्थिति बिगड़ने से पहले दूल्हा व करीब आधा दर्जन बारातियों को हिरासत में लेकर थाने लाई गई। थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है और दोनों विवाह करनेवाले बालिग हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने कहा कि सूचना के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और जांच के नतीजे के अनुसार अगली कार्रवाई होगी।
परिवार की आर्थिक पृष्ठभूमि स्थानीयों ने बताया कि लड़की एक मध्यम वर्गीय परिवार से है; उसके पिता मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। साजिद का संबंध गोंडा से है और वह मुंबई में पीओपी का कार्य करता है—यानी बाहर रहकर ज़रूरी कामकाज में संलग्न बताया जा रहा है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और शांति बनाये रखने के निर्देश पुलिस ने दिए हैं।