गोरखपुर में AAP नेता की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा, परिजनों ने पुलिस पर किया पथराव,
एसएचओ गंभीर रूप से घायल
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से मंगलवार को बड़ी खबर सामने आई है। गोरखनाथ क्षेत्र स्थित मेरीगोल्ड अस्पताल में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता कुंज बिहारी निषाद की इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों और आप कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया और गोरखनाथ थाने के एसएचओ शशि भूषण राय गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए बल प्रयोग किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा।
अस्पताल में बेकाबू माहौल
मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजन और कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे और उन्होंने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। भीड़ ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पत्थरबाजी में एसएचओ शशि भूषण राय गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका सिटी स्कैन कराया गया।
शव भेजने के दौरान तनाव
पुलिस ने भीड़ को काबू में करने की पूरी कोशिश की, लेकिन लोग नहीं माने। शव को पोस्टमार्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजने की प्रक्रिया में धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने बल प्रयोग कर शव को मेडिकल कॉलेज भेजा, जिससे माहौल काबू में आया।
मृत्यु का पूरा मामला
कुंज बिहारी निषाद रामपुर नया गांव के निवासी थे और बिल्डिंग मटेरियल के व्यापारी थे। वे आप से पार्षद पद के चुनाव में भी उतरे थे। 23 अगस्त की शाम वे अपने साले के साथ मोहल्ले में चल रहे निर्माण कार्य के लिए बकाया 50 हजार रुपये मांगने गए थे। इसी दौरान अभिषेक पांडेय और उसके 10–12 साथियों ने उन पर जानलेवा हमला किया। दोनों गंभीर रूप से घायल हुए और अस्पताल में भर्ती कराए गए।
मामले में दर्ज केस
मारपीट की घटना के बाद गोरखनाथ थाने में अभिषेक पांडेय, हिमाचल पांडेय और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया गया था। कुंज बिहारी की मौत के बाद परिजन और कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में हंगामा किया। अस्पताल प्रशासन ने मामला शांत कराने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।