गोरखपुर में मंत्री के बेटे का नंबर इस्तेमाल कर साइबर धोखाधड़ी,
20 हजार रुपये का नुकसान
1 months ago Written By: Aniket prajapati
गोरखपुर में शनिवार को एक साइबर धोखाधड़ी का मामला सामने आया। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के बेटे अमित कुमार निषाद के मोबाइल नंबर का उपयोग कर किसी व्यक्ति ने बैंक खाता खोला और यूपीआई आईडी बनाई। इसके चलते जब भी कोई पार्टी को दान भेजता या पैसे ट्रांसफर करता, राशि धोखेबाज के खाते में चली जाती। अमित ने बताया कि उन्हें इस धोखाधड़ी में करीब 20,000 रुपये का नुकसान हुआ। शाहपुर पुलिस ने समरीन अली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ धोखाधड़ी का खुलासा अमित कुमार ने बताया कि उनके नंबर का गलत इस्तेमाल कर बैंक खाता और यूपीआई आईडी बनाई गई थी। 31 मार्च 2025 को उनके खाते में आए 20,000 रुपये किसी और के खाते में ट्रांसफर हो गए। उन्होंने कहा कि यह घटना अक्सर हो रही थी, जिससे उन्हें लगातार आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था।
धोखेबाज का नाम और जांच पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि समरीन अली नाम का व्यक्ति उनके नंबर का इस्तेमाल कर बैंक खाता खोल चुका था। धोखेबाज ने एयरटेल का सिम कार्ड उपयोग किया। अमित ने अधिकारियों से इस खाते को बंद कराने और आरोपी को जेल भेजने की मांग की है।
पुलिस की कार्रवाई और आगे की योजना शाहपुर पुलिस थाने के प्रभारी नीरज कुमार राय ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बैंक विवरण और यूपीआई ट्रांजैक्शन की पुष्टि के बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सभी साक्ष्यों को जुटाकर दोषी को कानून के अनुसार सजा दिलाने की तैयारी में है।