पति की हैवानियत और ननद का जुल्म… नस सुखाने वाला इंजेक्शन देकर किया अत्याचार,
विवाहिता ने दर्ज कराया FIR
8 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता ने अपने पति, ननद और ससुराल पक्ष के कई लोगों पर गंभीर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि दहेज की मांग को लेकर उसे लगातार परेशान किया जाता था। इतना ही नहीं, उसके पति ने उसे नस सूखने का इंजेक्शन तक लगाया, जबकि ननद ने जबरन गर्भपात कराने की दवा पिला दी। पीड़िता ने थाने में शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दहेज को लेकर मारपीट, इंजेक्शन और गर्भपात की कोशिश पीड़िता शशि यादव ने बताया कि उसकी शादी 1 मई 2025 को जितेंद्र यादव से हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी। शादी में उसके परिवार ने 5 लाख रुपये नकद, पल्सर मोटरसाइकिल, सोने-चांदी के जेवर और कई घरेलू सामान दिए थे। लेकिन ससुरालियों ने दहेज को लेकर हमेशा नाराजगी दिखाई। 28 जुलाई 2025 को बंदोह बनोहिया स्थित ससुराल में उसे बुरी तरह पीटा गया। शशि का आरोप है कि पति उसे बिना किसी जरूरत के नस सुखाने का इंजेक्शन लगवाता था और ननद ने गर्भपात कराने की दवा पिलाई, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई और उसका गर्भ नष्ट हो गया।
मायके भेजा, लेकिन गहने और सामान नहीं दिए पीड़िता ने बताया कि पिता की तबीयत बिगड़ने पर उसने मायके जाने की इच्छा जताई। 29 जुलाई को उसे भेज तो दिया गया, लेकिन उसके सारे गहने और सामान ससुराल वालों ने अपने पास रख लिए। ससुराल पक्ष ने उस पर चार पहिया वाहन लाने का दबाव भी डाला। तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसने पीपीगंज की डॉ. रीमा गोयल से इलाज कराया, जहां डॉक्टर ने बताया कि उसे बेवजह नस सुखाने का इंजेक्शन दिया जा रहा है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच जारी पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति, ननद और अन्य आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला थाना प्रभारी ने बताया कि सभी तथ्य कॉल डिटेल, मेडिकल रिपोर्ट और बयान की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।