गोरखपुर में प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, नग्न हालत में मिला युवती का शव,
मई में होने वाली थी शादी
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक प्रेमी जोड़े ने सोमवार की रात ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना पिपराइच रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है। इस हादसे में युवती का शव नग्न अवस्था में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला जबकि युवक का शव कपड़ों सहित मिला। मौके पर पहुंची जीआरपी ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आत्महत्या के पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे लेकिन शादी में परिवार की रजामंदी नहीं थी।
पिपराइच स्टेशन पर हुई दर्दनाक घटना यह घटना सोमवार रात करीब 9:30 बजे की है। बताया जा रहा है कि युवक और युवती पिपराइच रेलवे स्टेशन पर काफी देर तक टहल रहे थे। इसी दौरान ट्रेन आती देख दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। लोको पायलट ने ट्रेन रोककर तत्काल पुलिस को सूचना दी।
युवक और युवती की पहचान
मृतक युवक की पहचान पिपराइच थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 निवासी 21 वर्षीय विश्वकर्मा कुमार के रूप में हुई है। वहीं 18 वर्षीय युवती भी उसी कस्बे की रहने वाली थी। युवती एक कपड़े की दुकान में काम करती थी और सोमवार को दुकान से लौटने के बाद युवक से मिलने स्टेशन पहुंची थी। दोनों की बातचीत प्लेटफॉर्म पर लंबे समय तक होती रही और फिर दोनों ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस जांच में सामने आई जानकारी पुलिस को मौके से युवती का मोबाइल फोन मिला है, जिसके जरिए दोनों परिवारों से संपर्क किया गया। युवती की मां ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की। बताया गया कि मई महीने में युवती की शादी तय थी, लेकिन वह इस रिश्ते से खुश नहीं थी। युवती तीन बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी थी, जबकि युवक अपने भाइयों में सबसे छोटा था।
छह महीने पहले भी की थी आत्महत्या की कोशिश
युवक के पिता ने बताया कि कुछ दिन पहले युवती का फोन उनके बेटे के मोबाइल पर आया था, जिसके बाद वह घर से निकल गया और वापस नहीं लौटा। देर रात दोनों की आत्महत्या की खबर मिली। परिजनों ने बताया कि दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन युवती की मां इस रिश्ते के खिलाफ थी। छह महीने पहले भी दोनों ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी, लेकिन उस समय उन्हें बचा लिया गया था।
पुलिस कर रही है जांच
फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की हर पहलू से जांच कर रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश और दुख है।