गोरखपुर में दोस्त ने दोस्त की कुल्हाड़ी से हत्या,
शव 50 किलोमीटर दूर फेंका
8 days ago Written By: अनिकेत प्रजापति
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक भयावह घटना सामने आई है। यहां दोस्तों ने मिलकर अपने ही दोस्त अंबुज त्रिपाठी की हत्या कर दी और शव को घर से करीब 50 किलोमीटर दूर फेंक दिया। घटना पैसे के लेन-देन को लेकर हुई मानी जा रही है। पुलिस ने तहरीर और आरोपी की निशानदेही पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
अंबुज की गुमशुदगी और शुरुआती जांच सूर्यविहार कालोनी के तिवारीपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले संतोष मणि त्रिपाठी ने 29 नवंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को उनका 20 वर्षीय बेटा अंबुज अपने दोस्त आयुष के साथ हल्दी कार्यक्रम में गया था। दो घंटे बाद भी लौटने पर खोजबीन शुरू की गई। रिश्तेदारों और दोस्तों से जानकारी जुटाई गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मोबाइल भी बंद आने लगा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
आरोपी का सच उगलना 1 दिसंबर को पुलिस ने अंबुज के दोस्त आयुष के घर जाकर पूछताछ की। पहले आयुष ने बताया कि हल्दी कार्यक्रम के बाद अंबुज घर चला गया। लेकिन पुलिस को उसकी बातें संदिग्ध लगीं। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने सच उगल दिया। आयुष ने बताया कि हल्दी कार्यक्रम से निकलने के बाद दोस्तों के साथ शराब पी और पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान मारपीट हुई और अंबुज को कुल्हाड़ी से मारकर गला काट दिया गया।
शव की बरामदगी और गिरफ्तारियां आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शव को दो हिस्सों में महाराजगंज से बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मुख्य आरोपी आयुष और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार, घटना पैसे के लेन-देन के कारण हुई।
परिवार और मोहल्ले का हाल घटना के बाद अंबुज के परिवार में कोहराम मचा है। आयुष की मां और छोटी बहन रो-रो कर बुरा हाल हैं। मोहल्ले में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और जांच जारी है।