गोरखपुर में पति ने नशीली दवा पिला कर बनाई पत्नी का अश्लील वीडियो,
ब्लैकमेल कर 10 लाख की मांग
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने पति और सास-ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा। पंचायत तक मामला गया और समझौता भी हुआ। लेकिन उसके पति ने एक दिन नशीली दवा पिला कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया और अब उसे ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये की मांग कर रहा है। महिला का आरोप है कि पति का किसी अन्य महिला से भी अफेयर है और वह उससे शादी करना चाहता है।
पति का ब्लैकमेलिंग और वीडियो की धमकी महिला ने बताया कि उसके पति ने उसे वीडियो डिलीट करवाने के लिए 10 लाख रुपये देने की धमकी दी है। रकम न देने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने और परिवार को बदनाम करने की धमकी भी दी जा रही है। पीड़िता के अनुसार, पति ने पहले नशीली दवा पिला कर उसे बेसुध किया और फिर वीडियो बनाया। इसके बाद लगातार ब्लैकमेल किया गया।
ससुराल में दहेज प्रताड़ना महिला ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष और पति का रवैया ठीक नहीं था। कई बार मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। इस मामले में 2016 में पंचायत के बाद समझौता हुआ था। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में अत्याचार फिर से बढ़ गए। महिला का कहना है कि पति का किसी फैक्ट्री की युवती से अवैध संबंध है और इसी कारण उसे प्रताड़ित किया जा रहा है।
पुलिस कार्रवाई और जांच मामला गोरखनाथ थाना क्षेत्र का है। सोमवार को पीड़िता थाने पहुंची और पुलिस को पूरी जानकारी दी। थाना प्रभारी शशिभूषण राय ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच उप निरीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव को सौंपी गई है। पुलिस सभी पहलुओं को देख रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।