गोरखपुर में NEET छात्र ने रोकी पशु तस्करी, तस्करों ने मुंह में गोली मारकर की बेरहमी से हत्या,
मचा पर बवाल
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार देर रात पशु तस्करों ने 19 साल के दीपक गुप्ता की बेरहमी से हत्या कर दी। दीपक मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET की तैयारी कर रहा था। इस घटना से गांव में हंगामा मच गया और ग्रामीणों ने आगजनी व पथराव शुरू कर दिया। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि SP नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और थाना प्रभारी पुरुषोत्तम आनंद सिंह भी घायल हो गए। हालात को काबू में लाने के लिए कई थानों की फोर्स और PAC तैनात करनी पड़ी।
रात में पहुंचे तस्कर, छात्र को मारी गोली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात लगभग साढ़े 12 बजे तीन गाड़ियों से पशु तस्कर गांव में पहुंचे। वे मवेशियों को खोलने लगे, तभी ग्रामीणों ने शोर मचाया। इसी दौरान 19 वर्षीय दीपक गुप्ता भी बाहर आया और तस्करों को रोकने की कोशिश की। तस्करों ने दीपक को पकड़कर जबरन डीसीएम गाड़ी में बैठा लिया। करीब एक घंटे तक उसे घुमाने के बाद उसके मुंह में गोली मार दी और शव को घर से लगभग 4 किलोमीटर दूर फेंक दिया।
आगजनी और बवाल, पुलिस पर पथराव
दीपक का शव मिलते ही गांव में गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने तस्करों की एक गाड़ी में आग लगा दी। भीड़ को नियंत्रित करने पहुंची पुलिस पर पथराव हुआ, जिसमें SP नार्थ और थाना प्रभारी घायल हो गए। हालात बिगड़ते देख गोरखपुर-पिपराइच रोड पर जाम लग गया। मंगलवार सुबह तक तनाव बना रहा।
गांव में मातम, पुलिस जांच में जुटी मृतक की पहचान दीपक गुप्ता (19) के रूप में हुई है, जो नीट की तैयारी कर रहा था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने तस्करों की तलाश शुरू कर दी है और इलाके में सुरक्षा बल तैनात हैं। अधिकारियों ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है।