"एक सेकेंड में खोपड़ी फूटती है, आदमी निकल जाता है"
रवि किशन ने भोजपुरिया अंदाज में लोगों को हेलमेट पहनने की दी सीख
21 days ago
Written By: State Desk
गोरखपुर। भोजपुरी सिनेमा के स्टार और भाजपा सांसद रवि किशन ने शुक्रवार को देवरिया बाईपास रोड पर हेलमेट पहनने के महत्व को लेकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने अपनी अनोखी भोजपुरिया अंदाज में लोगों को समझाया कि हेलमेट नहीं पहनना कितनी खतरनाक हो सकता है। उनका यह संदेश सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
भोजपुरिया अंदाज में हेलमेट पहनने की दी नसीहत
सांसद रवि किशन स्थानीय फर्म के कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उद्घाटन के बाद उन्होंने आसपास आने-जाने वाले राहगीरों से हेलमेट पहनने की अपील की। उन्होंने कहा, "एक सेकेंड में खोपड़ी फूटती है, आदमी निकल जाता है। कपारे से आदमी मरता है। कपार फूटा, मर गया। तब काहे बिना हेलमेट के चलते हैं।" रवि किशन ने लोगों से संकल्प लेने के लिए कहा कि वे अब कभी बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाएंगे। उन्होंने एक बुजुर्ग राहगीर को भी हेलमेट पहनाया और कहा, "ई पांडे महाराज के जिंदगी 20-25 साल और बढ़ जाएगी।" इस पर वहां मौजूद लोग ठहाके लगाकर हंस पड़े।
दुर्घटनाओं को लेकर किया लोगों को जागरूक
सांसद ने सड़क दुर्घटनाओं के प्रति लोगों को सचेत करते हुए कहा कि "दुर्घटना में अधिकतर लोग वहीं मर जाते हैं। जो हेलमेट नहीं पहनते, उनमें अधिकतर आन द स्पॉट मारे जाते हैं। सभी के घर में हेलमेट होता है, लेकिन जल्दीबाजी में कोई नहीं पहनता। दिखावे के चक्कर में लोग अपनी जान से खिलवाड़ कर लेते हैं।" उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि सिर सबसे संवेदनशील हिस्सा होता है। थोड़ी सी चूक भारी दुर्घटना का कारण बन सकती है। रवि किशन ने जोर देकर कहा, "जान है, तो जहान है। दिखावे के चक्कर में न पड़ें। लोग आपका शरीर देखते हैं, पैसा नहीं। अपने जीवन की सुरक्षा खुद करें।"
अपने हाथों से लोगों को पहनाई हेलमेट
सांसद ने कई राहगीरों को भी अपने हाथों से हेलमेट पहनाकर यह संदेश दिया कि सुरक्षा से बड़ा कोई सौंदर्य नहीं। रवि किशन की यह पहल न केवल सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ा रही है, बल्कि उनके सहज और भोजपुरिया अंदाज ने सभी के दिल में बस जाने का काम भी किया।