गोरखपुर में टीचर की बर्बरता: क्रिकेट बॉल को लेकर तीसरी क्लास के बच्चे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,
मासूम के टूटें दांत
1 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से शिक्षक की हैवानियत का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मामूली सी बात पर एक शिक्षक ने तीसरी क्लास में पढ़ने वाले मासूम बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी। मामला तिवारीपुर थाना क्षेत्र के संकट मोचन नगर का है। जानकारी के अनुसार, क्रिकेट बॉल को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी शिक्षक ने गुस्से में बच्चे को पहले सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर मारा, फिर गर्दन पकड़कर थप्पड़ मारे और बाद में अपने घर ले जाकर भी उसे लात-घूंसों से पीटा। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्रिकेट बॉल को लेकर शुरू हुआ झगड़ा घटना 21 अक्टूबर की बताई जा रही है। पीड़ित बच्चे सूर्यांश के पिता दयानंद शर्मा बैंक रोड स्थित एक डॉक्टर के यहां अकाउंटेंट का काम करते हैं। उनका बेटा सूर्यांश तीसरी कक्षा का छात्र है। वह उस दिन अपने दोस्तों के साथ कॉलोनी में खेल रहा था। इस दौरान नाली में एक क्रिकेट बॉल गिरी दिखी, जिसे सूर्यांश ने निकाल लिया। तभी वहां पड़ोस का एक अन्य बच्चा भी पहुंच गया, और दोनों के बीच बॉल को लेकर झगड़ा होने लगा।
आरोपी टीचर ने बच्चे को बेरहमी से पीटा इसी बीच दूसरे बच्चे का पिता, जो बिहार के एक स्कूल में टीचर है, वहां पहुंच गया। बताया जाता है कि उसने बिना कुछ सोचे सूर्यांश को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। बच्चा किसी तरह भागने लगा तो टीचर ने उसे दौड़ाकर सड़क पर गिराया और उसके बाल पकड़कर कई थप्पड़ मारे। यहीं नहीं रुका, उसने बच्चे को अपने घर ले जाकर भी बुरी तरह से पीटा। इस दौरान बच्चे के हाथ-पैर और कान में गंभीर चोटें आईं, यहां तक कि उसका एक दांत भी टूट गया।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत, जांच जारी करीब 30 मिनट बाद सूर्यांश किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर भागा और अपने परिवार को पूरी घटना बताई। इसके बाद परिजनों ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्चे को मेडिकल जांच के लिए भेजा और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। तिवारीपुर थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें टीचर की हिंसक हरकतें साफ दिखाई दे रही हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की पहचान और उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है। फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है और परिवार आरोपी को सख्त सजा देने की मांग कर रहा है।