पत्नी प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई, फिर किया पति पर जानलेवा हमला…
ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर पुलिस को सौंपा
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: गोरखपुर जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शादीशुदा महिला को उसके पति ने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। मौके पर पकड़े जाने के बाद महिला और उसके प्रेमी ने पति पर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। पति के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह पूरी घटना उरुवा थाना क्षेत्र के दुघरा गांव की है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
पत्नी प्रेमी के साथ कमरे में पकड़ी गई, पति पर किया हमला उरुवा थाना क्षेत्र के दुघरा गांव के बरई टोला निवासी प्रदुमन चौरसिया रविवार को किसी काम से बाहर गए थे। रात में जब वह घर लौटे, तो उन्होंने अपनी पत्नी प्रियंका को प्रेमी अंकित चौरसिया (निवासी–गोला थाना क्षेत्र) के साथ कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में देखा। दोनों इस कदर एक-दूसरे में खोए हुए थे कि उन्हें पति के आने का एहसास तक नहीं हुआ। पति ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया, जिसके बाद कुछ देर तक कमरे में सन्नाटा रहा। इसी दौरान अचानक पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर प्रदुमन पर जानलेवा हमला करना शुरू कर दिया। हमले के बाद प्रदुमन ने शोर मचाया, जिसे सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए।
भागने की कोशिश में पकड़े गए दोनों आरोपी घटना के बाद पत्नी प्रियंका और उसका प्रेमी अंकित भागने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। पीड़ित प्रदुमन गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है। ग्रामीणों के अनुसार, यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
हत्या सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज प्रदुमन की मां द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्रियंका और अंकित चौरसिया के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उरुवा थाना प्रभारी श्याम देव चौधरी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया है।