योगी सरकार ने दिव्यांगों के लिये खोला पिटारा, सरकारी नौकारी में मिलेगा आरक्षण,
जानें किन विभागों और पदों पर होगी नियुक्ति, एसिड सरवाईवर्स को भी प्राथमिकता
1 months ago
Written By: विनय के. सिंह
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिव्यांगों को समूह 'क', 'ख', 'ग' और 'घ' में चार प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने के लिए पुनर्चिन्हांकन किया है। सरकार ने किस तरह के दिव्यांगों को आरक्षण देना है और किन विभागों में देना है, इस पर एक शासनादेश प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों को जारी कर दिया है। दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 की धारा 33 में दिव्यांगजन को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से आरक्षण हेतु पदों का चिन्हांकन किया गया है।
एसिड सरवाईवर्स को भी प्राथमिकता
सरकारी आदेश के अनुशार इस सूची में विभिन्न प्राकार के दिव्यंगों के लिये आरक्षण का प्रावधान रखा गया है। जिसमें एसिड सरवाईवर्स को भी प्राथमिकता दी गई है। जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत दृष्टी हीनता और कम दृष्टी, बधिर और श्रवन शक्ति ह्रास, प्रमस्तिष्कीय अंगघात, उपचारित कुष्ठ, बौनापन, एसिड आक्रमण पीड़ित, मांसपेषीय दुष्पोष्ण सहित, चलन क्रिया संबंधी निःशक्तता, स्वपरायणता, बौद्धिक निशक्तता, विशिष्ट अधिगम निशक्तता और मानसिक निशक्तता तरह के दिव्यंगों को आरक्षण दिया जाना है।
इन विभागों में इन पदों पर मिलेगा आरक्षण
जानकारी के मुताबिक दिव्यंगों को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में स्पीच थैरेपिस्ट के पद पर ओएल, ओए, एलबी, एचएच, एएबी, बीडल्य्, श्रेणी में, सहायक लाइब्रेरियन पद पर ओएल, ओए, एलसी, डीडब्ल्यू, एएबी, कंप्यूटर प्रशिक्षक (स्पर्ष, संकेत, अस्तिबाधित विद्यालयों हेतु) पद पर ओए, ओएल, एचएच, एएबी, डीडब्ल्यू श्रेणी में, छात्रावास अधीक्षक पद पर ओएल, ओए, एचएच, डीडब्ल्यू, एएबी श्रेणी में, सांकेतिक भाषा इंटरप्रेटर पद पर ओएल, एनडीवाईडी, एचएच, एलसी, डीडब्ल्यू, एएबी श्रेणी में, फिजियोथैरेपिस्ट पद पर एलबी, एचएच, ओएल, एएबी, डीडब्ल्यू श्रेणी में, सीघ्र पहचान इकाई प्रशिक्षक पद पर ओएल, एमडीवाई, एचएच, एलसी, डीडब्ल्यू, एएबी श्रेणी में आरक्षण मिलेगा। वहीं राज्यपाल सचिवालय विभाग में समूह घ अनुसेवक पद पर डीएच, एचएच, ओए, ओएल, डीडब्ल्यू, एएबी श्रेणी में। वहीं कृषि विभाग में वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए (रसायन शाखा) पद पर एचएच, ओएल, ओए, एलसी, डीडब्ल्यू, एएबी श्रेणी में। वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए (शस्य शाखा) पद पर एलबी, एचएच, ओएल, ओए, एलसी, डीडब्ल्यू, एएबी श्रेणी में, विशिष्ट प्राविधिक सहायक ग्रुप बी (विकास शाखा) पद पर एलबी, एचएच, ओएल, ओए, एलसी, डीडब्ल्यू, एएबी श्रेणी में। विशिष्ट प्राविधिक सहायक ग्रुप बी (कृषि रक्षा शाखा) पद पर एलबी, एचएच, ओएल, ओए, एलसी, डीडब्ल्यू, एएबी श्रेणी में। वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप बी (रसायन शाखा) पद पर एचएच, ओएल, ओए, एलसी, डीडब्ल्यू, एएबी श्रेणी में। विशिष्ट प्राविधिक सहायक ग्रुप बी (कंप्यूटर आपरेटर) पद पर एलबी, एचएच, ओएल, ओए, एलसी, डीडब्ल्यू, एएबी श्रेणी में। वहीं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में व्यायाम शिक्षक पद हेतु डी,एचएच, एएबी श्रेणी में। वहीं छात्रावास वार्डेन पद हेतु ओएल, एचएच, एलसी, डीडब्ल्यू, एएबी श्रेणी में आरक्षण देने की घोसणा की गई है।