ग्रेटर नोएडा हॉस्टल में गोलीबारी, MBA छात्र की मौत,
PGDM छात्र जिंदगी और मौत के बीच जंग
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: ग्रेटर नोएडा से एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक कॉलेज हॉस्टल में दो छात्रों ने आपस में गोली चला दी। घटना में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस का कहना है कि यह गोली लाइसेंसी रिवॉल्वर से चलाई गई। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि एक छात्र ने अपने दोस्त के सिर में गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली। घटना से कॉलेज परिसर और आसपास का इलाका दहशत में है।
हॉस्टल के कमरे से बरामद हुई रिवॉल्वर
यह वारदात थाना नॉलेज पार्क इलाके के एक निजी हॉस्टल की है। मंगलवार को जब सुरक्षा कर्मी ने खिड़की से झांककर देखा तो कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा खोलने पर कमरे के अंदर का नजारा चौंकाने वाला था। एमबीए छात्र दीपक कुमार (22) की मौत हो चुकी थी, जबकि पीजीडीएम छात्र देवांश चौहान (23) गंभीर हालत में पड़ा था। मौके से पुलिस ने लाइसेंसी रिवॉल्वर, चार जिंदा कारतूस, दो खोखे, मोबाइल और लैपटॉप बरामद किया है।
दोस्ती के बीच कैसे हुआ विवाद
पुलिस जांच में सामने आया है कि दीपक और देवांश दोनों अच्छे दोस्त थे और बिमटेक इंस्टीट्यूट से पढ़ाई कर रहे थे। दीपक आंध्र प्रदेश के चिलकुलरी का रहने वाला था, जबकि देवांश का परिवार आगरा के भगवान टॉकीज क्षेत्र में रहता है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि दोनों दोस्तों के बीच विवाद किस वजह से हुआ। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।
फॉरेंसिक टीम की जांच, परिवारों को सूचना
फॉरेंसिक टीम ने मौके से सभी सबूत जुटा लिए हैं। घायल देवांश को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस उसके सही होने के बाद बयान दर्ज करेगी। वहीं मृतक छात्र दीपक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को जानकारी दे दी गई है।