पिता का फूट पड़ा दर्द… बोले- शराबी और नाकारा निकला दामाद,
दहेज की आग में बेटी को खो दिया
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: ग्रेटर नोएडा से दहेज हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 21 अगस्त को निक्की नाम की महिला को उसके ही पति और ससुरालवालों ने जिंदा जला दिया। आरोप है कि पति विपिन भाटी और परिवारवालों ने 35 लाख रुपये की दहेज मांग पूरी न होने पर यह खौफनाक कदम उठाया। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह पूरी वारदात निक्की के मासूम बेटे के सामने हुई। बेटे ने बताया कि पापा ने मम्मी को लाइटर से जलाकर मार डाला। फिलहाल पुलिस ने पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी जेठ रोहित, सास दया और ससुर सतवीर की तलाश जारी है। इस घटना से पूरे शहर में गुस्सा और आक्रोश है।
निक्की के पिता का छलका दर्द
मृतका निक्की के पिता भिखारी सिंह ने बताया कि दामाद विपिन भाटी शराबी और नकारा था। वह न तो घर की जिम्मेदारी निभाता था और न ही पत्नी को सम्मान देता था। निक्की के ससुरालवालों की ओर से लगातार 35 लाख रुपये की मांग की जा रही थी। परिवार की ओर से शादी में स्कॉर्पियो और अन्य सामान देने के बाद भी उनकी डिमांड खत्म नहीं हुई। एक और कार भी दी गई, लेकिन आरोपियों का लालच बढ़ता चला गया।
निक्की की जिंदगी दहेज और पति के रिश्तों में उलझी
पिता ने बताया कि निक्की लगातार मानसिक तनाव में रहती थी। पति विपिन के अवैध संबंध भी थे, जिससे वैवाहिक जीवन और बिगड़ गया। निक्की ने अपने बेटे के लिए घर-परिवार बचाने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार दहेज की आग ने उसकी जिंदगी खत्म कर दी।
मेकओवर आर्टिस्ट थी निक्की
मिली जानकारी के मुताबिक, निक्की मेकओवर आर्टिस्ट थीं और कई अवॉर्ड भी जीत चुकी थीं। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 49 हजार फॉलोअर थे। उनकी बहन कंचन ने बताया कि घटना वाले दिन पति ने मारपीट की और पेट्रोल डालकर निक्की को आग के हवाले कर दिया। पड़ोसियों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन दिल्ली में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आरोपियों के एनकाउंटर की हुई मांग
घटना के 24 घंटे बाद भी सभी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों और लोगों ने कासना कोतवाली का घेराव किया। भीड़ ने आरोपियों का एनकाउंटर करने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो परी चौक जाम किया जाएगा। पुलिस के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए। बता दें कि मृतका के पिता भिखारी सिंह ने सरकार से मांग की है कि बेटी के हत्यारों का एनकाउंटर किया जाए। उन्होंने कहा कि हर मांग पूरी करने के बाद भी उनकी बेटी को जलाकर मार दिया गया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।
आरोपी पति का सोशल मीडिया पोस्ट
गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले पति विपिन ने इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट किए। उसने लिखा तुम मुझे छोड़कर क्यों चली गईं दुनिया मुझे क़ातिल कह रही है, निक्की। उसके बायो में खुद को एडवोकेट लिखा था। हालांकि पुलिस ने अब उसे गिरफ्तार कर लिया है।