ग्रेटर नोएडा में अवैध इमारत ढही,
चार मजदूरों की मौत; तीन घायल, रातभर चला रेस्क्यू
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। नगला हुकुम सिंह गांव में अवैध रूप से बनाई जा रही तीन मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। इस हादसे में करीब 10 मजदूर मलबे में दब गए। देर रात तक चले रेस्क्यू में चार मजदूरों के शव मलबे से निकाले गए, जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल मिले। उन्हें ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। दुर्घटना इतनी अचानक हुई कि मौके पर मौजूद लोग संभल भी नहीं पाए। यह पूरी इमारत नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिसूचित क्षेत्र में अवैध रूप से बनाई जा रही थी, जहां निर्माण पर पहले से ही रोक है।
लेंटर की शटरिंग खोलते ही तीन मंजिला इमारत ढही स्थानीय निवासी महावीर सिंह अपने खेत में यह तीन मंजिला इमारत बनवा रहे थे। बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे तीसरी मंजिल का लेंटर तैयार होने के बाद उसकी शटरिंग खोली जा रही थी। शटरिंग हटते ही लेंटर अचानक नीचे गिर गया। गिरते ही नीचे की दोनों मंजिलें भी पूरी तरह ध्वस्त हो गईं। उस समय करीब 10 मजदूर निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहे थे, जो मलबे के नीचे दब गए। आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और खुद से रेस्क्यू करने की कोशिश की, लेकिन भारी मलबे की वजह से कोई मजदूर बाहर नहीं निकाला जा सका। इसके बाद पुलिस और NDRF की टीमें मौके पर बुलायी गईं।
चार मजदूरों की मौत, तीन की हालत गंभीर रेस्क्यू अभियान के दौरान जिन चार मजदूरों के शव निकाले गए, उनकी पहचान जीशान (22), शाकिर (24), कालू उर्फ कामिल (28) और नदीम (22) के रूप में हुई। तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल मिले, जिनका इलाज जारी है। इसके अलावा ललितपुर जिले के पांच मजदूर भी इमारत में काम कर रहे थे। उन्हें हल्की चोटें आईं और वे हादसे के बाद गांव से चले गए। पुलिस इनके बारे में जानकारी जुटा रही है।
मौके पर बड़ी भीड़, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत हादसे की सूचना फैलते ही गांव और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। भीड़ रेस्क्यू में बाधा न बने, इसलिए पुलिस ने लोगों को दूर रखा। इससे नाराज कुछ मजदूरों के परिजन गेट तोड़ने की कोशिश भी करने लगे, लेकिन पुलिस ने स्थिति संभाल ली। NDRF की टीमों ने देर रात तक मलबा हटाने का काम जारी रखा।
अधिसूचित क्षेत्र में था निर्माण, पहले से थी रोक यह इलाका नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिसूचित क्षेत्र में आता है। यहां किसी भी तरह के नए निर्माण पर पूरी तरह रोक है। इसके बावजूद इमारत बनाई जा रही थी। रबूपुरा कोतवाली प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि अवैध निर्माण और लापरवाही के मामले में जांच शुरू कर दी गई है।