ग्रेटर नोएडा: अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार,
पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
1 months ago
Written By: Aniket prajapati
गौतमबुद्धनगर जिले की दनकौर कोतवाली पुलिस ने यमुना सिटी क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से तीन पिस्टल, तीन तमंचे, 166 कारतूस, दो गाड़ियां और 50 हजार रुपये नकद बरामद किए। शुरुआती जांच में पता चला कि यह गिरोह मथुरा से हथियारों की खरीद कर ग्रेटर नोएडा और एनसीआर के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करता था। गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारी के पीछे पुलिस की सतर्कता
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि दनकौर पुलिस को कुछ दिनों से इस गिरोह की गतिविधियों की जानकारी मिली थी। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे के पास शुक्रवार रात आरोपियों को दो गाड़ियों समेत दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में गजेंद्र (कैमराला), सुमित कुमार (सलेमपुर गुर्जर), सागर भाटी (कामबख्शपुर), हर्ष सिंघल (दनकौर) और निखिल भाटी (बीटा-2) शामिल हैं।
गिरोह की कार्यप्रणाली और आर्थिक मकसद
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह कई महीनों से सक्रिय था और इसका नेटवर्क लगातार फैल रहा था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे हथियारों की बिक्री से तेजी से रुपये कमाते थे। उनकी वजह केवल मौज-मस्ती और शौक था। ये लोग मथुरा से सस्ते दामों पर हथियार खरीदते और ग्रेटर नोएडा, दादरी, जेवर समेत ग्रामीण और शहरी इलाकों में महंगे दामों पर बेचते थे।
सप्लायरों की तलाश जारी
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे मथुरा के बंटू से कारतूस खरीदते थे। पुलिस ने कहा कि फरार बंटू और अन्य सप्लायरों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। साथ ही गिरोह से जुड़े अन्य खरीदारों और संभावित कड़ियों की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है। इस गिरफ्तारी से इलाके में अवैध हथियारों की तस्करी के कारोबार को बड़ा झटका लगा है और पुलिस इस नेटवर्क को पूरी तरह से उखाड़ने के लिए अभियान तेज कर रही है।