निक्की हत्याकांड में विपिन ने पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश,
पुलिस ने गोली मार दबोचा... जानें एनकाउंटर की पूरी कहानी
1 months ago
Written By: ANJALI
ग्रेटर नोएडा में पत्नी को जिंदा जलाने के आरोप में गिरफ्तार विपिन रविवार को पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। पुलिस आरोपी को सबूत बरामद कराने कासना इलाके में लेकर गई थी। इसी दौरान उसने पुलिसकर्मियों की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की। सिरमा चौराहे पर हुई इस घटना में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें गोली विपिन के पैर में लग गई और वह जमीन पर गिर पड़ा।
सबूत बरामदगी के दौरान हुआ बवाल
डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि निक्की हत्याकांड में आरोपी विपिन को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ज्वलनशील पदार्थ की बरामदगी के लिए कासना ले गई थी। यही वह पदार्थ था, जिसे विपिन ने पत्नी पर उड़ेलकर आग लगा दी थी। सबूत इकट्ठा करने की प्रक्रिया के दौरान ही आरोपी ने हमला करने और हथियार छीनकर फरार होने की कोशिश की।
पुलिस ने दोबारा दबोचा
गोली लगते ही आरोपी गिर पड़ा और पुलिस ने तुरंत उसे काबू में कर लिया। घायल होने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को किसी भी हालत में बचने नहीं दिया जाएगा।
स्पीडी ट्रायल की तैयारी
पुलिस ने मौके से ज्वलनशील पदार्थ बरामद कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में सभी साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और अदालत में स्पीडी ट्रायल चलाने की कोशिश की जाएगी। पुलिस का दावा है कि इस घिनौने अपराध में आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
https://upnewsnetwork.co.in/uttarpradesh/sirsa-village-dowry-death-nikki-case-up-up-news