ग्रेटर नोएडा के विंटर कार्निवल में उमड़ी भीड़… झूले, रोशनी, खाने-पीने और शॉपिंग का पूरा मज़ा,
सिर्फ 30 रुपए में एंट्री
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: दिल्ली NCR में रहने वाले लोगों के लिए इस सर्दी मौसम में घूमने का नया ठिकाना बन गया है ग्रेटर नोएडा का ‘विंटर कार्निवल’। एक मूर्ति के पास लगे इस मेले में हर दिन भारी भीड़ उमड़ रही है। महज 30 रुपए में एंट्री मिलने के कारण यहां सभी वर्ग के लोग आसानी से पहुंच रहे हैं। मेले में बड़े-बड़े झूले, रंग-बिरंगी लाइटें, म्यूजिक, खाने-पीने के स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ-साथ शॉपिंग और गेम्स का भी शानदार इंतज़ाम है। खास बात यह है कि यहां बच्चों के लिए भी कई तरह के खास झूले लगाए गए हैं। पार्किंग से लेकर मेट्रो की सुविधा तक, सब कुछ लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
ग्रेटर नोएडा में विंटर कार्निवल की धूम ग्रेटर नोएडा में एक मूर्ति के पास लगने वाला विंटर कार्निवल इस बार बेहद लोकप्रिय हो रहा है। रोजाना बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां पहुंच रहे हैं। चमचमाती लाइटें, म्यूजिक और बड़े झूले लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं। मेले का वातावरण इतना खुशनुमा है कि लोग यहां घंटों बिताने के बाद भी आगे बढ़ने का मन नहीं बना पाते।
बड़ों और बच्चों के लिए अलग-अलग झूलों का मज़ा बड़ों के साथ-साथ बच्चों की पसंद को देखते हुए मेले में कई तरह की राइड्स लगाई गई हैं। इनमें व्हील राइड, मिक्की माउस झूला, 360 राइड और कई अन्य आकर्षक झूले शामिल हैं। हर उम्र के लोग यहां अपनी पसंद के झूले का मज़ा ले सकते हैं।
खाने-पीने और शॉपिंग का भी पूरा इंतज़ाम मेले में खाने-पीने के ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं। स्ट्रीट फूड से लेकर फास्ट फूड तक, हर तरह का स्वाद यहां मिल रहा है। इसके साथ ही शॉपिंग के लिए भी मेले में खूब वैरायटी देखने को मिल रही है। एथनिक ड्रेसेस, हैंडमेड शॉल, जैकेट, स्वेटर और कई घरेलू सामान किफायती दामों पर उपलब्ध हैं।
जलपरी शो बना बड़ा आकर्षण इस बार मेले में जलपरी शो भी लगाया गया है, जिसकी टिकट प्रति व्यक्ति 100 रुपए है। इस शो को देखने के लिए लोग लंबी कतारों में नजर आ रहे हैं। यह आकर्षण बच्चों और बड़ों दोनों के लिए खास बना हुआ है।
एंट्री सिर्फ 30 रुपए, मेट्रो से भी आसान पहुंच मेले में एंट्री टिकट सिर्फ 30 रुपए रखी गई है ताकि हर वर्ग का व्यक्ति यहां आ सके। निजी वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है। मेट्रो से आने वाले लोग सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन उतरकर ई-रिक्शा या ऑटो से सीधे मेले तक पहुंच सकते हैं।