गुजरात में मतदाताओं को बड़ी सुविधा:
अब मोबाइल से डाउनलोड कर सकेंगे अपनी अपडेटेड वोटर लिस्ट
1 months ago Written By: Aniket prajapati
देशभर में इस समय विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर चर्चा तेज है। इसी बीच गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं की सुविधा के लिए बड़ी पहल की है। अब राज्य के लोग घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ही 2002-03 की अपडेटेड मतदाता सूची डाउनलोड कर सकते हैं। पहले यह सूची केवल बूथ या कार्यालय में उपलब्ध होती थी, लेकिन डिजिटल सुविधा शुरू होने के बाद हर मतदाता अपने नाम, पता और अन्य विवरण की जांच खुद कर सकता है। यदि किसी का नाम सूची में नहीं है या कोई जानकारी गलत दिखाई देती है, तो वह सीधे बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से संपर्क कर सकता है।
2002-03 की वोटर लिस्ट में किए गए बदलाव, अब पोर्टल पर उपलब्ध गुजरात चुनाव आयोग ने 2002-03 की पुरानी मतदाता सूचियों का अपडेट पूरा कर लिया है। इस विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत मतदाताओं के नाम और पते की सही जानकारी को दोबारा जांचकर संशोधित किया गया है। अपडेटेड और जिलेवार सूची अबhttps://voters.eci.gov.in/ पोर्टल पर उपलब्ध है। यहां मतदाता अपना नाम खोज सकते हैं, अपना विधानसभा क्षेत्र, भाग संख्या और मतदान केंद्र की जानकारी भी देख सकते हैं।
मोबाइल में ऐसे डाउनलोड करें वोटर लिस्ट
1. ‘अपना राज्य’ विकल्प से डाउनलोड
वेबसाइट खोलें: voters.eci.gov.in
सर्विसेज़ में जाकर ‘लास्ट SIR में अपना नाम सर्च करें’ चुनें
राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र चुनें
‘फ़ाइनल रोल’ पर क्लिक करें
कैप्चा भरें इसके बाद पीडीएफ अपने आप डाउनलोड हो जाएगा। इसमें दूसरे पेज से अपना नाम और परिजनों के नाम की जांच कर सकते हैं।
2. ‘वोटर डिटेल्स से सर्च’ विकल्प
राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र चुनें
पार्ट सीरियल नंबर (यदि हो) डालें
2002/2003 का अपना नाम और रिश्तेदार (पिता/माता/पति) का नाम भरें
उस वर्ष की अनुमानित उम्र और सेक्शन डालें
कैप्चा भरकर ‘सर्च’ करें यदि जानकारी सही होगी, तो सिस्टम संबंधित SIR एंट्री या वोटर लिस्ट का पीडीएफ दिखा देगा।
अपडेट या वेरिफिकेशन के लिए जरूरी दस्तावेज
जन्म प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण
पासपोर्ट या शैक्षणिक प्रमाण पत्र
आधार कार्ड / पैन कार्ड
भूमि या गृह आवंटन प्रमाण पत्र
परिवार रजिस्टर / स्थानीय निकाय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC)
सरकारी कर्मचारी / पेंशनभोगी पहचान पत्र
नाम नहीं मिल रहा तो क्या करें? यदि मतदाता को सूची में अपना नाम नहीं मिलता या कोई गलती दिखती है, तो वह अपने क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से तुरंत संपर्क करे। BLO के कार्यालय में सुधार फॉर्म भरकर पहचान और पता संबंधी दस्तावेज जमा करने पर सुधार किया जा सकता है।