SSB जवान और निवेशक बने शिकार,
गुरमीत सिंह ने फर्जी वेबसाइट और क्रिप्टो से लगाया बड़ा चूना
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मोहनलालगंज पुलिस ने एक बड़े निवेश धोखाधड़ी के मामले में सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोप है कि पूर्व एसएसबी कर्मी गुरमीत सिंह ने एसएसबी के जवानों समेत 10 लोगों को शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने का झांसा देकर कुल 92.48 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ितों का आरोप है कि गुरमीत ने प्रतिमाह 7.5 से 10 प्रतिशत मुनाफा देने का वादा किया था। पैसा लेने के बाद गुरमीत दुबई भाग गया। पीड़ितों के मुताबिक, उन्होंने लोन लेकर और जमीन बेचकर पैसे निवेश किए थे।
धोखाधड़ी की तकनीक पीड़ितों ने बताया कि गुरमीत सिंह ने स्टाइल-ओ एंटरप्राइजेज, स्टाइल-ओ क्वाइन और शैली नाम से कंपनियां शुरू की। उसके साथी तारा चंद ने शाबू ट्रेडर्स नाम की फर्म बनाई। आरोपितों ने व्हाट्सएप, जूम और टेलीग्राम के जरिए निवेशकों को संपर्क किया। आश्वासन दिया कि विदेशी स्तर पर कारोबार हो रहा है और रियल एस्टेट में भी निवेश है। निवेशकों को फ्रेंचाइजी देने, महंगे गिफ्ट और कार देने का वादा करके पैसा जमा कराया गया।
फर्जी वेबसाइट और ई-पाउंड क्रिप्टो गुरमीत ने सेफप्लॉन नाम की फर्जी वेबसाइट बनाई, जहां निवेशकों की आईडी और निवेश राशि दिखाई जाती थी। वेबसाइट बंद होने के बाद यूएसडी स्टैंक नाम से नई वेबसाइट बनाई। इसके अलावा, उसने यूएसडीटी क्रिप्टो की जगह ई-पाउंड क्रिप्टो करेंसी बनाई और ट्रस्ट वॉलेट ऐप के जरिए निवेशकों को भ्रमित किया।
पीड़ितों की संख्या और राशि पीड़ितों में एसएसबी जवान, एएसआई और मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट शामिल हैं। उनके द्वारा निवेश किए गए पैसे इस प्रकार हैं:
वीरेंद्र सिंह (मैनपुरी) – 22 लाख
संदीप सिंह (गाजीपुर) – 14 लाख
सौरभ (सैफई मेडिकल कॉलेज) – 12.41 लाख
आशीष कुमार पांडेय (दतिया) – 4 लाख
राजकुमार (जम्मू-कश्मीर) – 4 लाख
मनोज कुमार यादव (राजस्थान) – 4 लाख
अकिरा पांडेय (पीजीआई) – 4.95 लाख
ज्ञान चद (पीजीआई) – 5 लाख
संतोष कुमार यादव (जयपुर) – 9,92,339 रुपये
राजनीतिक पृष्ठभूमि पीड़ितों ने बताया कि गुरमीत का जीजा राकेश चौधरी 2024 में जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार थे। चुनाव के लिए जूम मीटिंग के जरिए फंडिंग भी करवाई गई। मोहनलालगंज पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।