हमीरपुर हादसा: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर क्राइम ब्रांच की कार ट्रॉली से टकराई,
सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल की दर्दनाक मौत
27 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक बेहद दर्दनाक हादसे में हरियाणा पुलिस क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर और एक कॉन्सटेबल की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर हुआ, जब हरियाणा पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम बोलेरो कार से छत्तीसगढ़ में छापेमारी के लिए जा रही थी। कार की रफ्तार काफी तेज थी और वह लोहे के गाटरों से भरी एक खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ट्रैक्टर ट्रॉली से भीषण टक्कर में दो की मौत
यह हादसा हमीरपुर जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र में स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सुबह हुआ। हादसे में हरियाणा के झज्जर जिले के निवासी क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर संजय कुमार (45 वर्ष) पुत्र करतार सिंह और झज्जर के ही निवासी कॉन्सटेबल अमित कुमार (25 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों जवान बोलेरो कार में सवार थे और छत्तीसगढ़ के लिए निकले थे।
घायल पुलिसकर्मियों को रेफर किया गया मेडिकल कॉलेज
बोलेरो में सवार अन्य पुलिसकर्मी इंद्रेश कुमार (50 वर्ष) और बोलेरो चालक राजेश कुमार (40 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही यूपीडा की एम्बुलेंस टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को राठ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
कोतवाली प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मर्चरी हाउस में रखा गया है। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया।