हमीरपुर में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से दो साल की बच्ची की मौत,
दस्त में लगाया गलत इंजेक्शन, आरोपी फरार
27 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश जिले के कुरारा क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने एक मासूम बच्ची की जान ले ली। सोमवार को हुई इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। परिजनों का आरोप है कि मामूली दस्त की बीमारी में बच्ची को एक झोलाछाप डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया, जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई और अंततः इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी डॉक्टर घटना के बाद क्लीनिक बंद कर फरार हो गया है। मामले की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है और जांच के आदेश दिए गए हैं।
बीमार बच्ची को झोलाछाप डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन
हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव निवासी विनय कुमार की दो साल की बेटी कुछ दिनों से दस्त से पीड़ित थी। इलाज के लिए वह अपनी बच्ची को कुरारा कस्बे के लकी मेडिकल स्टोर ले गए। वहां मेडिकल स्टोर के एक कमरे में झोलाछाप डॉक्टर डॉ. जीएस कश्यप (गुलबदन) बैठा था। उसने बच्ची को स्टेथोस्कोप से देखा और दस्त रोकने के लिए एक इंजेक्शन लगा दिया। इसके साथ ही डॉक्टर ने कुछ दवाइयां भी लिखीं, जो परिजनों ने मेडिकल स्टोर से खरीद लीं।
घर पहुंचते ही बिगड़ी बच्ची की तबीयत
जैसे ही परिजन बच्ची को घर लेकर पहुंचे, उसकी हालत और बिगड़ने लगी। बच्ची को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हमीरपुर सदर जिला अस्पताल में इमरजेंसी में भर्ती कराने के बाद बच्ची की मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। विनय कुमार ने डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इंजेक्शन लगाने के बाद ही बच्ची की तबीयत बिगड़ी।
सीएमओ ने जांच के दिए आदेश
घटना की जानकारी मिलते ही हमीरपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. गीतम सिंह ने कहा कि पूरा मामला संज्ञान में ले लिया गया है और जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर डॉक्टर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में पहले भी सुमेरपुर और मस्करा जैसे क्षेत्रों में कई झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई की जा चुकी है। इसके अलावा, अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर और पैथालॉजी लैब्स को भी बंद कराया गया है।