एसडीएम ने फिल्मी अंदाज में किया ट्रक का पीछा, अवैध रेत लदे ट्रक को किया सीज,
वीडियो वायरल
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सदर एसडीएम डी शर्मा एक अवैध रेत से भरे ट्रक का कई किलोमीटर तक पीछा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एसडीएम ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में ट्रक का पीछा कर उसे आगे से घेर लिया और सीज कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने पीछे से बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब खूब वायरल हो रहा है।
अवैध रेत का ट्रक लेकर भाग रहा था ड्राइवर मामला हमीरपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के बेतवा पुल का है। यहां एक ओवरलोड ट्रक अवैध रेत लेकर कानपुर की तरफ जा रहा था। जब एसडीएम सदर डी शर्मा को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने ट्रक को रोकने के लिए इशारा किया। लेकिन एसडीएम की गाड़ी को देखकर ड्राइवर ने ट्रक की रफ्तार और बढ़ा दी और भागने लगा। इसके बाद एसडीएम ने अपनी गाड़ी से ट्रक का कई किलोमीटर तक पीछा किया।
फिल्मी अंदाज में पकड़ा गया ट्रक काफी देर तक पीछा करने के बाद एसडीएम ने अपनी गाड़ी ट्रक के आगे लगाकर रास्ता रोक लिया। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत ड्राइवर को पकड़ लिया। जांच में पता चला कि ट्रक में चोरी का रेत लदा हुआ था। इसके बाद एसडीएम ने नियमों के तहत ट्रक को सीज कर दिया। इस पूरी घटना के दौरान पीछे से किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्रशासन ने चलाया अभियान आपको बता दें कि शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने अवैध रेत के कारोबार पर रोक लगाने के लिए प्रशासनिक टीमों को तैनात किया है। ये टीमें लगातार अलग-अलग इलाकों में चेकिंग अभियान चला रही हैं। एआरटीओ अमिताभ राय ने बताया कि नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसमें सड़क सुरक्षा, ओवरलोडिंग और अवैध परिवहन को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत एसडीएम सदर डी शर्मा ने ट्रक को सीज करने की यह कार्रवाई की।