80 हजार की दुल्हन सुहागरात में ही कर गई खेला, सुबह होते ही गायब,
पति रह गया सिर्फ हाथ मलते
1 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है। यहां एक युवक ने 80 हजार रुपये देकर शादी की, लेकिन शादी के अगले ही दिन दुल्हन सारा सामान समेटकर फरार हो गई। अब दूल्हा ड्रोन की मदद से अपनी दुल्हनिया को खोज रहा है। यह मामला न सिर्फ गांव में चर्चा का विषय बन गया है, बल्कि पुलिस के लिए भी एक सिरदर्द बन चुका है।
सपनों की शादी में लगी सेंध
मामला हमीरपुर के राठ कोतवाली क्षेत्र के बिलगांव का है। यहां रहने वाले राहुल सैनी की शादी नहीं हो पा रही थी। कई कोशिशों के बाद उन्होंने कुछ लोगों को 80 हजार रुपये देकर कानपुर नगर की एक महिला से शादी कर ली। शादी पूरे रीति-रिवाज से हुई और दुल्हन खुशी-खुशी घर आ गई। राहुल और उसके परिवार ने शादी को लेकर कई सपने देखे थे। वहीं सुहागरात से लेकर हनीमून तक की पूरी प्लानिंग थी।
भोज की तैयारी और दुल्हन हुई फरारी
शादी के दूसरे दिन घर में प्रीति भोज होना था। परिवार वाले भोज की तैयारियों में जुटे थे और दुल्हन को पूरी आज़ादी के साथ घर में रहने दिया गया था। लेकिन रात में दुल्हन ने एक चाल चली। जैसे ही सब सो गए, उसने घर के दरवाजे की बाहर से कुंडी लगाई और नकदी व गहने समेटकर फरार हो गई। सुबह जब घरवालों की नींद खुली, तो सबके होश उड़ गए। दुल्हन गायब थी और घर का सारा कीमती सामान भी। जब दूल्हे ने ड्रोन कैमरे से गांव के बाहर खेतों में तलाश की, तो वहां दुल्हन के कुछ कपड़े मिले। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पीड़ित दुल्हे के पिता दयाराम सैनी ने राठ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
CCTV में कैद हुई भागने की तस्वीरें
हालांकि गांव में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में दुल्हन के भागने की फुटेज रिकॉर्ड हो गई है। अब पुलिस उसी के आधार पर जांच कर रही है। गांव वाले भी इस मामले को लेकर चौंक गए हैं और दुल्हन की तलाश में जुटे हैं। फिलहाल दुल्हन का कोई सुराग नहीं मिला है।