हमीरपुर में महिला का नग्न शव मिलने का रहस्य सुलझा, प्रेमी दरोगा निकला कातिल…
4 दिन बाद पुलिस ने किया खुलासा
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सड़क किनारे नग्न अवस्था में मिली महिला की लाश ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। यह मामला शुरू में ब्लाइंड मर्डर लग रहा था और पुलिस के सामने कोई स्पष्ट सुराग नहीं था। शव जिस हालत में मिला था, उसे देखकर स्थानीय लोग भी दहल उठे। मृतका के शरीर पर चोट के निशान, खून का फैला हुआ ढेर और कुत्तों द्वारा शव का नोंचा जाना घटना को और भयावह बना रहा था। चार दिन की जांच के बाद पुलिस ने न केवल मृतका की पहचान कराई, बल्कि हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी दरोगा को गिरफ्तार भी कर लिया।
खाई में मिला नग्न शव, 20 मीटर तक फैला खून 13 नवंबर की सुबह मौदहा कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड पर एक महिला का नग्न शव सड़क किनारे खाई में मिला था। करीब 20 मीटर तक सड़क पर खून फैला हुआ था और शव को कुत्ते नोच रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुरुआत में यह मामला किसी अज्ञात हमलावर की हरकत लग रहा था।
भाइयों ने बहनोई और दरोगा पर लगाया था आरोप शव की पहचान महोबा जिले के कबरई क्षेत्र की रहने वाली किरण के रूप में हुई। उसके भाई सतीश कुमार ने बताया कि 12 नवंबर को किरण अकेले कोर्ट गई थी। वह दहेज उत्पीड़न के मामले में अपने पति विनोद से लड़ रही थी। शुरुआत में भाइयों ने हत्या का शक बहनोई और एक दरोगा पर जताया था।
प्रेमी दरोगा ही निकला कातिल जांच में सामने आया कि दहेज उत्पीड़न केस की विवेचना कबरई थाने में तैनात दरोगा अंकित के पास थी। इसी दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए और प्रेम संबंध बन गए। 12 नवंबर को किरण दरोगा के साथ घूमने गई थी। इसी दौरान किसी बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ।
लोहे की रॉड से हमला कर हत्या एसपी हमीरपुर दीक्षा शर्मा के अनुसार, दरोगा अंकित ने गुस्से में लोहे की रॉड से किरण के सिर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह शव को नग्न कर कार से घसीटकर सड़क किनारे खेत में फेंक आया ताकि घटना को अलग रूप दिया जा सके। पुलिस ने दरोगा अंकित को हत्या में इस्तेमाल रॉड सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।