जेसीबी से की जा रही थी खुदाई, अचानक आई रहस्यमयी आवाज,
लोग बोले- जय श्री हनुमान... फिर गूंजने लगी हनुमान चालीसा
27 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: गाजियाबाद के विक्रम एन्क्लेव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ग्रीन बेल्ट परियोजना के तहत पेड़ लगाने के लिए हो रही खुदाई के दौरान मिट्टी से श्री हनुमान जी की एक विशाल मूर्ति निकल आई। यह घटना इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते इलाके में सैकड़ों लोग पहुंच गए। लोग मूर्ति को देखने के लिए उमड़ पड़े और मौके पर पूजा-अर्चना शुरू कर दी गई। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, वहां श्रद्धालुओं की भीड़ और भी बढ़ने लगी।
स्थानीय लोगों ने मूर्ति को चबूतरे पर स्थापित कर शुरू की पूजा
मूर्ति मिलने की जानकारी मिलने के बाद कॉलोनी के वरिष्ठ नागरिक भी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने मूर्ति को मिट्टी से सावधानी से निकालकर एक चबूतरे पर स्थापित कर दिया। फिर वहां फूल-माला, प्रसाद और अगरबत्ती चढ़ाकर पूजा शुरू कर दी गई। श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया और कई लोगों ने इसे ईश्वरीय संकेत मानकर इसे चमत्कारी घटना बताया।
लोगों का दावा – 50 हजार साल पुरानी है मूर्ति
कुछ लोगों ने दावा किया कि यह मूर्ति कोई साधारण प्रतिमा नहीं, बल्कि लगभग 50 हजार वर्ष पुरानी है। हालांकि प्रशासन ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। लेकिन इस दावे ने लोगों की जिज्ञासा और आस्था को और भी बढ़ा दिया है। मूर्ति का आकार विशाल बताया जा रहा है और इसकी बनावट भी अद्भुत कही जा रही है।
प्रशासन ने की जांच की तैयारी, पुलिस ने संभाला मोर्चा
जैसे-जैसे भीड़ बढ़ी, प्रशासन को सूचना दी गई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग कर दी गई। ताकि भगदड़ जैसी कोई स्थिति न बने। साथ ही, प्रशासन अब इस मूर्ति के ऐतिहासिक महत्व की जांच कराने की तैयारी कर रहा है। सावन के आखिरी सोमवार से ठीक पहले यह घटना होने से क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति का माहौल बन गया है।