हापुड़ में एक बाइक पर 7 सवार! पुलिस ने देखा तो जोड़ा हाथ,
फिर काटा 7 हजार का चालान
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक अजीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां गढ़मुक्तेश्वर इलाके में पुलिस चेकिंग के दौरान एक बाइक पर 7 लोगों को सवार देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। बाइक सवार ने अपनी दोपहिया को मानो 7 सीटर गाड़ी बना दिया था। इतना ही नहीं, उस बाइक का बीमा भी 9 साल से खत्म था। पुलिस ने न केवल उसे रोका बल्कि हाथ जोड़कर ऐसी हरकत दोबारा न करने की अपील भी की और फिर 7 हजार रुपये का चालान काटा।
पुलिस भी रह गई दंग
यह घटना 4 नवंबर की दोपहर करीब साढ़े 11 बजे की है। गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेले के चलते इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की तैनाती की गई थी। इसी दौरान जब पुलिसकर्मियों ने हाईवे पर एक बाइक को देखा, तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं। बाइक पर एक व्यक्ति के साथ 3 से 10 साल तक की उम्र के छोटे-छोटे बच्चों समेत कुल 7 लोग सवार थे बाइक सवार ने दो बच्चों को पेट्रोल टंकी के ऊपर और बाकी को सीट से लेकर पीछे लगी लाइट तक बैठाया हुआ था। किसी के पास हेलमेट नहीं था और सभी खुले हाईवे पर सफर कर रहे थे। पुलिस को यह नजारा देखकर पहले तो विश्वास नहीं हुआ।
9 साल से खत्म था बाइक का बीमा
जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि जिस बाइक पर यह सब सवार थे, उसका बीमा करीब 9 साल पहले खत्म हो चुका था। यानी बाइक न केवल ओवरलोड थी बल्कि कानूनी रूप से सड़क पर चलाने लायक भी नहीं थी। पुलिस ने मौके पर ही बाइक सवार को रोककर सख्त चेतावनी दी।
पुलिस ने हाथ जोड़कर दी नसीहत, फिर काटा चालान
चेक पोस्ट पर मौजूद हेड कांस्टेबल (ट्रैफिक) चमन खान, कांस्टेबल गौरव तोमर और होमगार्ड रोहित ने बाइक सवार को न केवल समझाया बल्कि हाथ जोड़कर ऐसी जानलेवा हरकत दोबारा न करने की अपील भी की। इसके बाद पुलिस ने 7 लोगों को सवारी बनाने, बिना हेलमेट चलने और बीमा न होने के चलते 7 हजार रुपये का चालान काटा बाइक सवार अमरोहा से बच्चों को लेकर गढ़मुक्तेश्वर आया था। पुलिस ने चेतावनी दी कि ऐसे हादसे बच्चों और चालक दोनों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं।