हापुड़ में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़,
50 हजार का इनामी अपराधी ढेर
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में सोमवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक 50 हजार के इनामी अपराधी को मार गिराया गया। घटना जिले के कपूरपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शातिर अपराधी इलाके में किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की। इसी दौरान पुलिस और बदमाश के बीच आमना-सामना हो गया और दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई।
फायरिंग में बदमाश को लगी गोली
पुलिस के अनुसार, जैसे ही बदमाश ने पुलिस टीम को देखा, उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इस दौरान कपूरपुर थाना प्रभारी विनोद पांडे बाल-बाल बच गए। मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मारे गए बदमाश की पहचान हुई
मारे गए बदमाश की पहचान हसीन पुत्र इकरार निवासी जनपद संभल के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, हसीन एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी था और उसके खिलाफ दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज थे। इनमें हत्या के प्रयास, गोकशी, और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल थे।
गोकशी के इरादे से आया था इलाके में
कपूरपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध कार सवार व्यक्ति प्रतिबंधित पशुओं को गोकशी के लिए इकट्ठा कर परिवहन की तैयारी में है। पुलिस ने जाल बिछाकर उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाश ने कार से उतरते ही गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए उसे ढेर कर दिया।
हथियार और कार बरामद
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से एक पिस्टल, कारतूस और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारे गए अपराधी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का बयान
एसपी हापुड़ ने बताया कि “कपूरपुर पुलिस की टीम को बड़ी सफलता मिली है। मारे गए बदमाश पर कई गंभीर मामले दर्ज थे। इलाके में अब शांति है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।”