हापुड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश हसीन का एनकाउंटर, 25 मुकदमों में था वांछित,
गोकशी में लिप्त था आरोपी
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के कपूरपुर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक कुख्यात अपराधी मारा गया। पुलिस के अनुसार, मारा गया बदमाश गोकशी सहित कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल था और उसके खिलाफ करीब 25 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। रविवार देर रात पुलिस टीम इलाके में गश्त कर रही थी, तभी सूचना मिली कि कुछ बदमाश पशुओं की तस्करी की कोशिश में हैं। सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और संदिग्ध कार सवारों को घेरने की कोशिश की।
फायरिंग के बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई पुलिस को देखते ही कार सवार बदमाशों ने भागने की कोशिश की, लेकिन जब वे खुद को घिरता देखे तो पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। अधिकारियों के अनुसार, आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ, जिसे तत्काल धौलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया। वहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
25 केस में वांछित था बदमाश हसीन मृत बदमाश की पहचान हसीन पुत्र इकरार, निवासी ग्राम मैनौटा, थाना असमोली, जनपद सम्भल के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड में हसीन एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी था। उस पर गोकशी, हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट और लूट जैसे गंभीर अपराधों के 25 मुकदमे दर्ज थे। पुलिस ने मौके से एक अवैध पिस्टल, कई कारतूस और एक स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
एसपी ने दी जानकारी, बोले— कानून के तहत हुई कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानन जय सिंह ने बताया कि यह मुठभेड़ कानूनी प्रक्रिया के तहत हुई। बदमाश ने पहले पुलिस पर फायरिंग की थी, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई। एसपी ने कहा कि हसीन हापुड़, मुजफ्फरनगर, सम्भल, अमरोहा और गौतमबुद्धनगर जिलों में कई मामलों में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि हापुड़ पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है और गोकशी जैसी अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।