छाया मेरी है… अगर कोई बीच में आया तो…. हापुड़ में प्रेमी ने पति को दी फिल्मी स्टाइल में धमकी,
जानें क्या है वजह
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को 1996 में आई फिल्म ‘जीत’ के मशहूर डायलॉग की याद दिला दी। फिल्म में सलमान खान ने कहा था काजल, तुम सिर्फ मेरी हो अगर हमारे बीच कोई आया, तो समझो वो मर गया। कुछ ऐसा ही हकीकत में हुआ, जब एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के पति को फोन पर धमकी दी कि अगर उनके बीच आया, तो उसे जान से मार देगा। इस धमकी से डरा पीड़ित अब पुलिस के पास पहुंचा है।
शादीशुदा महिला प्रेमी के साथ फरार
मामला हाफिजपुर थाना क्षेत्र के नान गांव का है। यहां ललित वर्मा नामक युवक ने पुलिस को तहरीर दी है कि उसकी शादी करीब तीन साल पहले दिल्ली निवासी छाया से हुई थी। शादी के बाद उनके दो बच्चे भी हुए। लेकिन ललित को अंदेशा नहीं था कि उसकी पत्नी की जिंदगी में कोई और आ चुका है। तहरीर में ललित ने बताया कि उसकी पत्नी की पहचान रोहित चौधरी नामक व्यक्ति से हुई थी और पिछले दो महीनों से दोनों गुपचुप तरीके से मिल रहे थे। 24 अगस्त की रात उसकी पत्नी बिना बताए घर से फरार हो गई। वह अपने बच्चों को अकेला छोड़कर प्रेमी के साथ भागी और साथ में सोने-चांदी के गहने और 20 हजार रुपये नकद भी ले गई।
फोन पर मिली धमकी, जान का खतरा
ललित ने बताया कि पत्नी के जाने के बाद प्रेमी रोहित ने उसे फोन पर धमकी दी। रोहित ने कहा, “मुझे हथियार उठाने पर मजबूर मत करो, छाया मेरी है। अगर कोई बीच में आया तो जान से मार दूंगा।” इतना ही नहीं, उसने यह भी कहा कि वह आत्महत्या करके सभी को फंसा देगा। इस धमकी से ललित बेहद डरा हुआ है और उसने पुलिस से सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
ललित की शिकायत पर हाफिजपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी आशीष कुमार पुंडीर ने बताया कि आरोपी रोहित चौधरी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही फरार महिला को भी ढूंढकर बरामद किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है।