हरदोई में प्रेमिका ने बॉयफ्रेंड पर किया धारदार हमला, राजस्थान से आया था मिलने,
वजह सुनकर चौंक जाएंगे आप
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की देर रात एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से आए 29 वर्षीय जसवंत सिंह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि प्रेमिका ने गुस्से में आकर धारदार हथियार से उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया और वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
युवती ने किया गुप्तांग पर हमला
जानकारी के अनुसार, विवाद के दौरान युवती ने अचानक धारदार वस्तु से युवक के प्राइवेट पार्ट पर वार कर दिया। अचानक हुए इस हमले से युवक लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा और जोर-जोर से चीखने लगा। उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल युवक को स्थानीय सीएचसी भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर स्थिति के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पिछला विवाद और वीडियो का मामला
मल्लावां की युवती तीन साल पहले हरिद्वार में रहती थी। दोनों की वहां नजदीकियां हुई थीं। बताया जा रहा है कि इसी दौरान युवक ने युवती का नहाते वक्त वीडियो बना लिया था। युवती इस बात से नाराज थी, जबकि युवक लगातार उसे इस वीडियो को लेकर दबाव में रखता था। यही पुराना विवाद इस गंभीर घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है।
पुलिस की जांच और वैधानिक कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में जारी है और उसकी हालत खतरे से बाहर है। युवती को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद पूरे मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि जल्द ही इस घटना की पूरी सच्चाई सामने आएगी।