हरिद्वार में शौर्य दिवस शोभा यात्रा पर पथराव,
बजरंग दल ने बुलडोजर के साथ किया प्रदर्शन
2 days ago Written By: Aniket Prajapati
शौर्य दिवस के अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान ज्वालापुर क्षेत्र में पथराव की घटना ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। इस घटना के बाद बजरंग दल ने रविवार को बुलडोजर के साथ ज्वालापुर में प्रदर्शन किया और प्रशासन व आरोपियों को कड़ा संदेश दिया। बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि अगर मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन एकजुट होकर आगे कदम उठाएगा। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया है।
शौर्य दिवस शोभा यात्रा के दौरान तनाव सैनी आश्रम से शुरू हुई शोभा यात्रा जब ज्वालापुर दुर्गा चौक के पास पहुंची, तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। इस घटना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता आर्य नगर चौराहे पर बैठकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करने लगे। क्षेत्र में माहौल संवेदनशील और तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने तुरंत स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया।
बजरंग दल का बुलडोजर प्रदर्शन और चेतावनी घटना के अगले दिन बजरंग दल ने ज्वालापुर में बुलडोजर के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने साफ संदेश दिया कि अगर प्रशासन ने पथराव के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो संगठन स्वयं कार्रवाई के लिए तैयार है। प्रदेश सहसंयोजक अनुज वालिया ने कहा कि कानून का सम्मान करते हुए फिलहाल बुलडोजर वापस लिया गया है, लेकिन अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो हिंदू संगठन एकजुट होकर जवाब देगा।
पुलिस की कार्रवाई और सुरक्षा बजरंग दल की चेतावनी के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है। एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि पथराव की पुष्टि हुई है और अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। वीडियो फुटेज और सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है ताकि शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।