हर्षित राणा ने आलोचकों को करारा जवाब दिया, 4 विकेट लेकर टीम की जीत में दिखाया दम कोच बोले,
"अच्छा खिलाड़ी मैदान में जवाब देता है"
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
वनडे टीम में जगह मिलने के बाद तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर लगातार सवाल उठ रहे थे। पूर्व चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत और आर. अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों ने तक यह कह दिया था कि हर्षित को टीम में इसलिए शामिल किया गया क्योंकि वह गौतम गंभीर के करीबी हैं। लेकिन शनिवार का दिन हर्षित के नाम रहा, उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से न केवल आलोचकों को चुप कराया बल्कि टीम इंडिया की जीत में भी बड़ा योगदान दिया।
चार विकेट लेकर किया आलोचकों का मुंह बंद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में हर्षित राणा ने गजब की गेंदबाजी की। उन्होंने 4 विकेट झटके और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उनके प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि वह टीम में सिर्फ किसी की सिफारिश पर नहीं, बल्कि अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर हैं। हर्षित के कोच श्रवण कुमार ने कहा, “अच्छा खिलाड़ी मैदान में अपने प्रदर्शन से ही जवाब देता है, और आज हर्षित ने वही किया।”
‘यह आखिरी मौका था’, कोच ने किया खुलासा कोच श्रवण कुमार ने बताया कि मैच से पहले हर्षित को पता था कि यह मौका उसके करियर का टर्निंग पॉइंट हो सकता है। उन्होंने कहा, “हर्षित ने मुझसे कहा था ‘सर, यह आखिरी मौका है।’ उसे यह एहसास था कि अगर आज अच्छा नहीं किया तो शायद आगे मौका नहीं मिलेगा। तब मैंने उससे कहा, ‘खुद पर भरोसा रखो और अपना बेस्ट दो।’ और उसने वही किया। चार विकेट लेकर उसने खुद को साबित कर दिया।”
‘जो आलोचना कर रहे हैं, वो भूल गए कि उन्हें कितने मौके मिले थे’ कोच श्रवण ने उन लोगों को भी जवाब दिया जो हर्षित की सिलेक्शन पर सवाल उठा रहे थे। उन्होंने कहा, “लोगों को लगता है कि अगर कोई किसी सीनियर खिलाड़ी के संपर्क में है, तो उसे आसानी से मौका मिल जाता है। लेकिन कोई नहीं देखता कि वह रोज ग्राउंड में कितना पसीना बहाता है। जो खिलाड़ी आज आलोचना कर रहे हैं, वे भूल गए हैं कि अपने समय में उन्हें खुद कितने मौके मिले थे।”
‘आलोचना से नहीं डरता, उसी से मजबूत बनता है’ कोच ने आगे कहा, “हर्षित आलोचना से भागता नहीं है। बल्कि वह उसे मोटिवेशन की तरह लेता है। जब लोग सवाल उठाते हैं, तो वह और ज्यादा फोकस होकर खेलता है। यही उसकी सबसे बड़ी खूबी है। वह जानता है कि मैदान में प्रदर्शन ही सबसे बड़ा जवाब होता है।”
भारत ने तीसरा वनडे 9 विकेट से जीता तीसरे वनडे में भारत ने रोहित शर्मा की शानदार सेंचुरी और विराट कोहली की रिकॉर्ड तोड़ पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 236 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे हर्षित राणा, जिन्होंने 4 विकेट लेकर अपने आलोचकों को जवाब दिया और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।