हाथरस में SIR ड्यूटी के दौरान बीएलओ की मौत, 72 घंटे में पत्नी को मिली नौकरी,
प्रशासन की तेजी पर परिवार ने जताया आभार
4 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में विशेष मतदाता पुनरीक्षण (SIR) के दौरान एक बड़ी घटना सामने आई है। सिकंदराराऊ क्षेत्र में संविलियन स्कूल लालपुर में तैनात असिस्टेंट टीचर और बीएलओ कमलकांत शर्मा की अचानक मौत के बाद प्रशासन ने बेहद तेजी दिखाते हुए उनकी पत्नी को सिर्फ 72 घंटे के भीतर नौकरी दे दी। आमतौर पर ऐसी स्थितियों में परिजनों को लंबे समय तक सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन इस मामले में अधिकारियों ने तुरंत कदम उठाया। मृतक शिक्षक के परिवार ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। कमलकांत परिवार के अकेले कमाने वाले सदस्य थे, इसलिए यह मदद उनके लिए बड़ी राहत साबित हुई है।
बीएलओ ड्यूटी के लिए तैयार होते समय हुई अचानक मौत हाथरस के सिकंदराराऊ इलाके के ब्राह्मणपुरी मटकोटा निवासी कमलकांत शर्मा लालपुर स्थित संविलियन विद्यालय में असिस्टेंट टीचर के पद पर तैनात थे। बाकी शिक्षकों की तरह इस बार उन्हें भी SIR में बीएलओ की जिम्मेदारी दी गई थी। 2 दिसंबर को वह ड्यूटी पर जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े। परिजन उन्हें तुरंत इलाज के लिए अलीगढ़ ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से परिवार में चीख-पुकार मच गई।
पत्नी ने लगाया दबाव बढ़ने का आरोप, परिवार में पसरा मातम कमलकांत की पत्नी नीलम ने आरोप लगाया कि SIR ड्यूटी का बढ़ता दबाव उनकी मौत की वजह बना। कमलकांत परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। उनके भाई और बहन का पहले ही निधन हो चुका था। परिवार में पत्नी नीलम, चार बच्चे और मां विजय लक्ष्मी हैं। उनकी मौत से प्रशासन भी गंभीर दबाव में आ गया था।
प्रशासन ने दिखाई फुर्ती, 72 घंटे में मिला नियुक्ति पत्र कमलकांत की मौत के बाद डीएम और एसपी सहित कई अधिकारी उनके घर पहुंचे और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। आमतौर पर मृतक कर्मचारी के परिजनों को नौकरी मिलने में कई महीने लग जाते हैं, लेकिन इस बार बेसिक शिक्षा विभाग ने असाधारण तेजी दिखाते हुए 72 घंटे के भीतर ही कमलकांत की पत्नी नीलम को चतुर्थ श्रेणी के पद पर प्राथमिक विद्यालय सिकंदराराऊ में नियुक्त कर दिया। शुक्रवार को विभाग ने नीलम को आधिकारिक रूप से नियुक्ति पत्र सौंप दिया, जिसके बाद परिवार ने अधिकारियों का आभार जताया।