हाथरस: गृह क्लेश में दंपती ने जहर खा कर लिया आत्मघाती कदम,
पत्नी की मौत
7 days ago Written By: Aniket Prajapati
हाथरस में घरेलू विवाद ने एक परिवार को तहस-नहस कर दिया। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के माधव विहार कॉलोनी में मंगलवार देर शाम 22 वर्षीय गोपाल यादव और उनकी 23 वर्षीय पत्नी प्रिया ने विवाद के बाद साथ में जहर खा लिया। पड़ोसियों ने दो साल की बच्ची के रोने की आवाज सुनकर घर में पहुंचकर दोनों को बेहोश फर्श पर पड़ा देखा।
जिला अस्पताल में हुई पत्नी की मौत, पति की हालत नाजुक आनन-फानन में दोनों को हाथरस जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के दौरान पत्नी प्रिया को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं पति गोपाल को गंभीर स्थिति में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक गोपाल की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
घटना का विवरण: झगड़े के बाद लिया खौफनाक निर्णय जानकारी के अनुसार, दंपती के बीच मंगलवार शाम घरेलू विवाद हुआ। झगड़े के बाद दोनों ने आत्मघाती कदम उठाया। पड़ोसियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल भेजा। गोपाल यादव (25) पीतल ढलाई का काम करते हैं और उनकी पत्नी प्रिया (23) से वर्ष 2021 में शादी हुई थी। घटना के समय उनके घर पर उनकी दो साल की बच्ची मौजूद थी।
पुलिस जांच में जुटी, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंची। मृतक महिला प्रिया का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है।