हाथरस में सहायक अध्यापक और बीएलओ,
कमलकांत शर्मा का हार्ट अटैक से निधन
8 days ago Written By: अनिकेत प्रजापति
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक दुखद घटना सामने आई है। जिले के सिकंदरराराऊ क्षेत्र के गांव नावली लालपुर में सहायक अध्यापक और बीएलओ कमलकांत शर्मा (40) का हार्ट अटैक से निधन हो गया। मंगलवार सुबह घर पर अचानक चक्कर खाने के बाद गिरने वाले कमलकांत को परिवार के लोग इलाज के लिए अलीगढ़ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और जिलाधिकारी अतुल वत्स, एसपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
कमलकांत शर्मा की अचानक मौत कमलकांत शर्मा गांव के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। इसके अलावा अपने क्षेत्र में बीएलओ का कार्य भी कर रहे थे। मंगलवार सुबह घर पर अचानक चक्कर आने के बाद वे गिर पड़े। परिवार के लोगों ने तुरंत उन्हें पास के अस्पताल ले जाने की कोशिश की। डॉक्टर ने उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया। लेकिन अलीगढ़ जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
परिवार की मंशा और दबाव मृतक की पत्नी नीलम शर्मा ने बताया कि अधिकारियों के लगातार फोन और काम का दबाव उनके पति पर था। कई बार उन्होंने उन्हें समझाया कि काम का इतना प्रेशर न लें, लेकिन वे नहीं सुन पाए। वहीं सुबह घर की सीढ़ियों से उतरते समय अचानक चक्कर आने के कारण यह घटना घट गई।
जिला प्रशासन की प्रतिक्रिया बीएलओ की मौत की सूचना मिलते ही सिकंदरराराऊ के एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद जिलाधिकारी अतुल वत्स और एसपी चिरंजीवी नाथ भी मृतक के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बातचीत कर हर संभव मदद का भरोसा दिया और प्रशासन की ओर से सहायता की व्यवस्था की।
जांच और आगे की कार्रवाई पुलिस ने कमलकांत शर्मा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच प्रशासन द्वारा की जा रही है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, फिलहाल यह हार्ट अटैक से हुई आकस्मिक मौत का मामला माना जा रहा है।