हाथरस में जमीन विवाद बना हिंसा की वजह, महिला ने जेठ पर तान दिया तमंचा,
घटना का वीडियो वायरल, पुलिस कर रही जांच
3 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: हाथरस के सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव लोधई में जमीन के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। यहां एक महिला ने अपने ही जेठ पर तमंचा तान दिया। यह घटना 3 जुलाई को हुई थी, लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हुआ है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला गुस्से में जेठ से बहस कर रही है और फिर अचानक तमंचा निकालकर उसे धमकाने लगती है। इस दौरान महिला गाली-गलौज भी करती है और वहां मौजूद लोगों को भी डराने की कोशिश करती है।
तमंचा थामे महिला का वीडियो वायरल
महिला की पहचान देवकी के रूप में हुई है। बताया गया है कि उसका अपने जेठ मुरारी लाल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। देवकी का आरोप है कि उसे सही जमीन नहीं दी गई। इस झगड़े के बीच देवकी का बेटा वैभव, उसका जेठ मुरारी लाल और पड़ोसी मानवेंद्र भी मौजूद थे। वीडियो में यह भी दिखा कि देवकी तमंचा बाद में मानवेंद्र को सौंप देती है। जांच में सामने आया है कि वही तमंचा मानवेंद्र ने ही लाकर उसे दिया था।
तमंचा लहराने वाली महिला फरार
महिला ने वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को भी धमकाया और कहा कि बना लो वीडियो, देखती हूं क्या होता है। इस घटना के बाद देवकी का पति कन्हैया, जो बाहर नौकरी करता है वह भी गांव लौट आया है। वहीं, जेठ मुरारी लाल गांव में ही खेती करता है। घटना के बाद जेठ के बड़े बेटे लव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मानवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, महिला देवकी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस ने कहा– मामले की हर एंगल से हो रही जांच
सादाबाद के सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि मामला गंभीर है और जांच की जा रही है कि तमंचा कहां से आया और इसका इस्तेमाल क्यों किया गया। महिला की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। गांव में इस घटना के बाद तनाव का माहौल है और पुलिस सतर्कता बरत रही है।