गाजियाबाद में हिंडन एयरफोर्स बेस पर 3 साल बाद धूमधाम से मनाया जाएगा एयरफोर्स डे,
फ्लाइट्स पर हो सकता है असर
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: गाजियाबाद में हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर इस साल 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना का स्थापना दिवस बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा। यह आयोजन तीन साल बाद हो रहा है, आखिरी बार 2021 में वायुसेना दिवस यहां मनाया गया था। आयोजन की तैयारियां पहले ही शुरू कर दी गई हैं। हिंडन एयरफोर्स ने नगर निगम को पत्र लिखकर प्रमुख सड़कों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का काम जल्द शुरू करने को कहा है। इस बार वायुसेना दिवस में एयर शो नहीं होगा, बल्कि बड़े स्तर पर एयर डिस्पले आयोजित किया जाएगा।
नए विमान और एयर डिफेंस सिस्टम की प्रदर्शनी
इस वर्ष कार्यक्रम में नए फाइटर प्लेन और ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल हुए एयर डिफेंस सिस्टम को प्रदर्शित किया जाएगा। यह प्रदर्शन आम जनता और सुरक्षा अधिकारियों के लिए एक महत्वपूर्ण आकर्षण होगा। हालांकि भारतीय वायुसेना ने अभी तक कार्यक्रम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन संभावना है कि रक्षामंत्री और तीनों सेना के अध्यक्ष हिंडन पर आयोजित इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह वायुसेना का पहला बड़ा कार्यक्रम होगा।
सीमा रेखा और सुरक्षा तैयारियां
हिंडन एयरफोर्स के अधिकारियों ने अपने इलाके की सीमा रेखा को चिन्हित करने के लिए जिला प्रशासन और तहसील के अधिकारियों के साथ सर्वे किया। कुल सात गांवों की सीमाएं हिंडन एयरफोर्स से जुड़ी हैं। यह कदम सुरक्षा और आयोजन की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।
उड़ानों और यातायात पर प्रभाव
एनके चौधरी, चीफ इंजीनियर, गाजियाबाद ने बताया कि एयर डिस्पले के दौरान हिंडन सिविल टर्मिनल से उड़ने वाली फ्लाइटों पर असर पड़ेगा। कुछ उड़ानें रद्द या लेट हो सकती हैं। प्रदर्शन से पहले प्रैक्टिस की भी आवश्यकता होगी। इसके अलावा, प्रमुख सड़कों और डिवाइडर जैसी जगहों की मरम्मत और सुधार कार्यों को तय समय सीमा से पहले पूरा करने का निर्देश दिया गया है।