दिवाली के बाद हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ और प्रयागराज के लिए नई उड़ानें,
पहले होगा सर्वे
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: दिल्ली स्थित सफदरजंग एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) कार्यालय में हिंडन एयरपोर्ट के विकास और संचालन से जुड़ी अहम बैठक हुई। बैठक में भारतीय वायु सेना और देश की सभी प्रमुख निजी एयरलाइंस शामिल हुईं। बैठक का उद्देश्य हिंडन एयरपोर्ट पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना और संचालन में आ रही चुनौतियों को दूर करना था। एएआई के ऑपरेशन हेड शरद कुमार ने हाल ही में किए गए इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तार और यात्री सुविधाओं की जानकारी दी। हिंडन एयरपोर्ट अथॉरिटी एडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन अतुल गर्ग भी बैठक में उपस्थित रहे।
नई उड़ानों और रूट का मुद्दा बैठक में अतुल गर्ग ने लखनऊ, अयोध्या और प्रयागराज के लिए हिंडन एयरपोर्ट से नई उड़ानों को शुरू करने का मुद्दा उठाया। इंडिगो, स्टार एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि वे दिवाली के बाद इन रूटों पर सर्वे करेंगे और इसके आधार पर निर्णय लेंगे। इस तरह दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के यात्री इन नए रूटों के जरिए और भी आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
एक्सटेंशन के लिए जमीन पर विवाद हिंडन एयरपोर्ट का विस्तार करने के लिए 9 एकड़ जमीन की आवश्यकता है। बैठक में अधिकारियों ने इस जमीन को लेकर गाजियाबाद के डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ से बात की। डीएम ने बताया कि यह जमीन राज्य सरकार के पास है और सिंचाई विभाग के अधीन आती है। 1967 में सिंचाई विभाग ने जमीन का अधिग्रहण किया था, लेकिन कुछ किसानों का विवाद है कि उन्हें आज तक मुआवजा नहीं मिला है।
हिंडन एयरपोर्ट की अहमियत सांसद अतुल गर्ग ने बैठक में बताया कि हिंडन एयरपोर्ट दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में यात्रियों की पहली पसंद बन चुका है। नई सुविधाओं और एक्सटेंशन से इसे और भी अधिक सक्षम बनाने की योजना है। बैठक में सभी पक्षों ने मिलकर यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि एयरपोर्ट का विकास यात्रियों की सुविधा और संचालन की दक्षता को ध्यान में रखकर किया जाए।