प्रेम विवाह बना मौत की सजा,
भाई ने मां के साथ मिलकर की बहन की हत्या
4 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पाली थाना क्षेत्र के अलियापुर गांव में 24 वर्षीय मानवी मिश्रा की उनके दिव्यांग भाई आशुतोष उर्फ वीरू ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का कारण मानवी का अंतरजातीय प्रेम विवाह बताया जा रहा है, जिसे परिवार ने स्वीकार नहीं किया।
हत्या को आत्महत्या दिखाने की साजिश
घटना 31 अगस्त की सुबह हुई। मानवी का शव घर के कमरे में खून से लथपथ पड़ा मिला। उसके दाहिने हाथ में तमंचा था और गोली बाईं कनपटी से होकर निकली थी। पुलिस की सतर्कता ने जल्द ही परिवार की साजिश का पर्दाफाश कर दिया। भाई और मां ने मिलकर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की थी।
प्रेम विवाह से नाराज था परिवार
मानवी ने 7 जनवरी 2025 को आर्य समाज मंदिर में अभिनव कटियार से शादी की थी, जो बरेली के नवाबगंज में प्रभारी प्रधानाचार्य हैं। परिवार ने शादी स्वीकार न करते हुए मानवी को बहला-फुसलाकर घर बुला लिया और उसका मोबाइल छीन लिया। इस बीच पति अभिनव ने पहले ही पुलिस को पत्र लिखकर पत्नी की हत्या की आशंका जताई थी। घटना वाले दिन जब अभिनव ने सुबह कॉल किया और कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच की और पाया कि आत्महत्या की कहानी फर्जी थी।
भाई और मां गिरफ्तार
कड़ी पूछताछ में भाई आशुतोष ने कबूल किया कि उसने सुबह 6 बजे सोती हुई बहन को गोली मारी। इसके बाद मां के साथ मिलकर हत्या को आत्महत्या जैसा दिखाने की कोशिश की। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और तमंचा फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। सीओ आनंद नारायण राज ने बताया कि घटना के समय घर में केवल मां और भाई मौजूद थे। मानवी के पिता लखनऊ में नौकरी करते हैं, जबकि दो भाई गाजियाबाद और चेन्नई में प्राइवेट जॉब करते हैं।