SIR फ़ॉर्म भरने और स्टेटस चेक करने की पूरी प्रक्रिया: घर बैठे करें काम,
बीएलओ के पास जाने की ज़रूरत नहीं
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
देश के कई राज्यों जैसे यूपी, असम और पश्चिम बंगाल में इन दिनों स्पेशल इंटेंसिव रिविज़न (SIR) अभियान चल रहा है। इस अभियान का मकसद है वोटर लिस्ट को अपडेट करना और मतदाताओं की जानकारी को सही करना। कई लोग सोचते हैं कि SIR फ़ॉर्म भरने के लिए उन्हें बीएलओ के पास जाना पड़ेगा, लेकिन ऐसा नहीं है। अब यह पूरा काम घर बैठे ऑनलाइन किया जा सकता है। अगर बीएलओ ने आपको फ़ॉर्म नहीं दिया है, फिर भी आप इसे खुद भर सकते हैं। साथ ही EPIC नंबर लिंक है या नहीं, यह भी घर बैठे चेक किया जा सकता है। आइए जानते हैं पूरी प्रक्रिया आसान भाषा में।
EPIC नंबर क्या होता है?
EPIC यानी वोटर आईडी कार्ड का 10-अंकों का यूनिक नंबर। चुनाव आयोग ने SIR फ़ॉर्म ऑनलाइन जमा करने के लिए EPIC को मोबाइल नंबर से लिंक करना ज़रूरी किया है। हर voter को यह एन्यूमरेशन फ़ॉर्म भरना होता है—या तो ऑनलाइन या बीएलओ के पास ऑफ़लाइन।
SIR फ़ॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें?
सबसे पहले voters.eci.gov.in पर जाएं।
यहां “Fill Enumeration Form” पर क्लिक करें।
अब मोबाइल नंबर या EPIC नंबर डालें।
अपना राज्य चुनें और फिर EPIC नंबर डालें।
आपका पूरा electoral डेटा स्क्रीन पर दिखेगा—उसे ध्यान से चेक करें।
EPIC–मोबाइल लिंकिंग ज़रूरी: अगर EPIC नंबर मोबाइल से लिंक नहीं है, तो पहले फ़ॉर्म-8 जमा करना होगा। इसके लिए “Correction of Entries in Existing Electoral Roll” पर जाएं और सिर्फ “Mobile Number” विकल्प चुनकर फ़ॉर्म-8 भरें। मोबाइल लिंकिंग पूरी हो जाने के बाद दोबारा लॉगिन करें और अब SIR फ़ॉर्म भरें। इसमें आपसे पिछली SIR की जानकारी भी पूछी जाएगी। अंत में आधार आधारित ई-साइन करके फ़ॉर्म को सबमिट कर दें। ई-साइन के लिए नाम का मिलान EPIC और आधार डेटा से किया जाता है।
कैसे पता करें कि SIR फ़ॉर्म अपलोड हुआ या नहीं?
सबसे पहले voters.eci.gov.in पर जाएं।
मुख्य पेज पर “Fill Enumeration Form” पर क्लिक करें।
अब नया अकाउंट बनाने के लिए “Sign Up” चुनें—मोबाइल नंबर, ईमेल (ऑप्शनल) और कैप्चा डालें।
फिर Login करें और OTP डालकर आगे बढ़ें।
लॉगिन के बाद अपना EPIC नंबर डालें और Search पर क्लिक करें।
अगर आपका फ़ॉर्म अपलोड हो चुका है, तो मैसेज दिखेगा—
“Your form has already been submitted with mobile number XXXXX…”
अगर फ़ॉर्म अपलोड नहीं है तो यह मैसेज नहीं आएगा और एक नया फ़ॉर्म खुलेगा।
अगर मोबाइल नंबर गलत दिखे या स्टेटस गलत आए तो तुरंत अपने BLO से संपर्क करें।