हावड़ा स्टेशन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई,
ब्रीफकेस से मिले 37 लाख 64 हजार रुपये
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
हावड़ा रेलवे स्टेशन पर रविवार को आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) को बड़ी सफलता मिली, जब नियमित जांच के दौरान एक संदिग्ध यात्री के ब्रीफकेस से 37 लाख 64 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई। यात्री स्टेशन पर बड़े आकार का ब्रीफकेस लेकर जा रहा था, लेकिन उसका वजन बेहद हल्का था। आरपीएफ जवान की सतर्कता से यह मामला पकड़ा गया। नोटों की इतनी बड़ी मात्रा देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। यात्री कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन सतर्क’ के तहत की गई, जो रेलवे द्वारा अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए चलाया जाता है।
ब्रीफकेस उठा तो हुआ शक, यात्री की हरकतें बढ़ीं संदिग्ध
हावड़ा स्टेशन पर जांच के दौरान एक यात्री बड़े ब्रीफकेस के साथ सामने आया। ब्रीफकेस का आकार बड़ा था, लेकिन आरपीएफ जवान को वह उठाने में बेहद हल्का लगा। जवान को तुरंत शक हुआ। उसने यात्री को रोककर पूछताछ की। जवान के हाथ लगाने पर यात्री घबरा गया और ब्रीफकेस खोलने में आनाकानी करने लगा। अधिकारियों को बुलाया गया और सख्ती बरतने के बाद यात्री ने ब्रीफकेस खोला। अंदर नोटों की मोटी गड्डियां थीं। यह दृश्य देखकर सभी अधिकारी हैरान रह गए।
37 लाख 64 हजार रुपये बरामद, कोई दस्तावेज नहीं मिला
अधिकारियों ने मौके पर ही नोटों की गिनती करवाई। कुल रकम 37,64,000 रुपये निकली। यात्री से रकम के स्रोत और उद्देश्य के बारे में पूछा गया, लेकिन वह कोई वैध दस्तावेज या स्पष्टीकरण नहीं दे सका। इसके बाद आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी और रकम को जब्त कर लिया।
क्या है ‘ऑपरेशन सतर्क’?
रेलवे सुरक्षा बल का ‘ऑपरेशन सतर्क’ एक विशेष अभियान है, जो रेलवे परिसर में तस्करी, कर चोरी और अवैध वस्तुओं के लेन-देन पर नजर रखने के लिए चलाया जाता है।
इसमें खास ध्यान दिया जाता है—
- अवैध शराब
- नशीले पदार्थ
- नकली मुद्रा
- बिना हिसाब की नकदी
- तंबाकू उत्पाद
- सोना-चांदी
- हथियारों की तस्करी