शशि प्रकाश गोयल के मुख्य सचिव बनते ही बढ़ी इस IAS की ताकत,
मिला पंचम तल का जिम्मा, इन बड़े विभागों का भी चार्ज मिला
30 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शशि प्रकाश गोयल के मुख्य सचिव बनने के बाद राज्य की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल हुआ है। इस बदलाव के साथ ही सीनियर आईएएस अफसर संजय प्रसाद की ताकत और प्रभाव में भी खासा इज़ाफा हुआ है। संजय प्रसाद पहले से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहद करीबी माने जाते हैं और अब उन्हें शशि प्रकाश गोयल के कई महत्वपूर्ण विभागों का चार्ज सौंपा गया है। मिलनसार स्वभाव, बेहतर तालमेल और सरल प्रशासनिक शैली के कारण संजय प्रसाद ब्यूरोक्रेसी और जनप्रतिनिधियों के बीच समान रूप से लोकप्रिय हैं।
बड़े विभागों की ज़िम्मेदारी संजय प्रसाद के पास
नियुक्ति विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार संजय प्रसाद को अब राज्य संपत्ति और नागरिक उड्डयन विभागों का भी प्रमुख सचिव बना दिया गया है। इससे पहले वे मुख्यमंत्री कार्यालय, गृह, गोपन, सूचना, वीज़ा, पासपोर्ट और सतर्कता जैसे अहम विभागों की ज़िम्मेदारी पहले से ही निभा रहे थे। यह जिम्मेदारियां उन्हें अब नवनियुक्त मुख्य सचिव एसपी गोयल के स्थान पर सौंपी गई हैं। यह नियुक्ति न सिर्फ संजय प्रसाद की प्रशासनिक दक्षता को दर्शाती है, बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उन पर विशेष भरोसा भी साफ़ झलकाता है। उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय के पंचम तल का नेतृत्व भी पहले से ही मिला हुआ है, जो यूपी सरकार के सबसे अहम कार्यालयों में से एक माना जाता है।
सीतामढ़ी से लेकर पंचम तल तक का सफर
संजय प्रसाद मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी जिले के निवासी हैं। उनका जन्म 23 मई 1971 को हुआ था। उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद 1995 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की और फिर 13 जून 1996 को आज़मगढ़ में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट और असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने मुज़फ्फरनगर में जॉइंट मजिस्ट्रेट सहित कई अहम पदों पर काम किया। लगातार कड़ी मेहनत, साफ़ छवि और प्रशासनिक संतुलन के कारण वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद अधिकारियों में गिने जाते हैं। अब नए विभागों की ज़िम्मेदारी मिलने के बाद यह साफ हो गया है कि सरकार के उच्च स्तर पर संजय प्रसाद की भूमिका और अधिक अहम हो गई है।