मेरठ किसान मेले में दिखा 8 करोड़ का विधायक भैंसा… बन रहा सेल्फी का आकर्षण,
60 लाख की सालाना करता है कमाई
16 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मेरठ के IIMT यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेला चल रहा है। मेले के दूसरे दिन यहां खास आकर्षण रहा हरियाणा के पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित पशुपालक नरेंद्र सिंह का मुर्रा नस्ल का भैंसा, जिसका नाम उन्होंने विधायक रखा है। 8 करोड़ रुपये की कीमत वाला यह भैंसा अपनी विशाल कद-काठी और आकर्षक शारीरिक बनावट के कारण मेले में सबसे अधिक सुर्खियां बटोर रहा है। मेले में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और राजस्थान से किसान अपने पशु लेकर आए हैं।
आठ करोड़ का भैंसा विधायक बना मेले का सितारा भैंसे विधायक की कीमत आठ करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके मालिक पद्मश्री नरेंद्र सिंह ने बताया कि मुर्रा नस्ल का यह भैंसा देशभर की प्रतियोगिताओं में कई पुरस्कार जीत चुका है। विशाल और आकर्षक भैंसे को देखने के लिए लोग भारी संख्या में उमड़े और इसके साथ सेल्फी लेते नजर आए। नरेंद्र सिंह ने कहा कि यह भैंसा न केवल सुंदर है, बल्कि प्रतियोगिताओं में लगातार अवार्ड जीतने के कारण खास महत्व रखता है।
सीमन से मुर्रा भैंसे की कीमत का अनुमान
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मोदीपुरम के निदेशक प्रसार डॉ. पीके सिंह के अनुसार, मुर्रा भैंसे की कीमत का आकलन उसके सीमन की बिक्री से किया जाता है। विधायक भैंसे का सीमन सालाना 50-60 लाख रुपये में बिक रहा है। अब तक इसके 8 करोड़ रुपये का सीमन बेचा जा चुका है।
मेले में प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम मेले में गाय, बैल और भैंसों की सौंदर्य प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। ढोल और बीण की थाप पर हरियाणा के रागिनी गायकों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। डीन डॉ. राजबीर सिंह ने बताया कि मेले में कृषि और पशुपालन क्षेत्र से संबंधित नई और उन्नत तकनीक की जानकारी किसानों को दी जा रही है। कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता, डॉ. संदीप कुमार और डॉ. लखविंदर सिंह सहित सभी शिक्षक एवं छात्र भी इस मेले का हिस्सा बने।
किसानों को दी जा रही नई जानकारियां कृषि विज्ञान महाविद्यालय के डीन डॉ. राजबीर सिंह ने बताया कि इस मेला का आयोजन इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के वित्तीय सहयोग से किया गया है। मेले में किसानों को कृषि और पशुपालन से संबंधित उन्नत तकनीकों और नए उपायों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिससे उनकी उत्पादकता और आय में सुधार हो सके।