नशे में बेटे ने ईंट से कुचलकर पिता की हत्या, शव के पास बेखबर सोता मिला आरोपी,
नोएडा में खौफनाक वारदात
1 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। शनिवार देर रात करीब दो बजे एक युवक ने अपने ही पिता की ईंट से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। मृतक की पहचान 45 वर्षीय गौतम जोगी के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
खून से लथपथ कमरे में मिला शव
पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद आरोपी बेटे ने अपने पड़ोसी चाचा के घर जाकर कहा कि उसने अपने पिता की हत्या कर दी है। लेकिन परिजनों ने इसे पिता-पुत्र के रोजमर्रा के झगड़ों का हिस्सा मानकर गंभीरता से नहीं लिया। वहीं सुबह जब परिवार के लोग उठे, तो गौतम जोगी के कमरे से खून बहता देखा गया। दरवाजा खोलने पर अंदर का नजारा देखकर सबके होश उड़ गए। गौतम का शव लहूलुहान हालत में फर्श पर पड़ा था और पास ही उसका बेटा ऐसे सो रहा था, मानो कुछ हुआ ही न हो। मृतक के भाई ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बेटे ने ईंट से कुचलकर मार डाला
जांच में सामने आया है कि मृतक गौतम जोगी और उसका बेटा दोनों ही शराब के आदी थे। घटना वाली रात भी दोनों ने शराब पी थी और किसी बात को लेकर जमकर विवाद हुआ। झगड़े के दौरान बेटे ने गुस्से में आकर पास पड़ी ईंट उठाई और अपने पिता के सिर पर वार कर दिया, जिससे गौतम की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी बेटे ने पड़ोसी चाचा को घटना की जानकारी दी, लेकिन उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद वह वापस अपने कमरे में लौट आया और पिता के शव के पास ही सो गया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, जांच जारी
सूचना मिलने पर थाना सेक्टर-113 पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को मौके से ही हिरासत में ले लिया। हत्या में इस्तेमाल की गई खून से सनी ईंट भी बरामद कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि यह मामला पारिवारिक विवाद और नशे की लत से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।