चचेरे भाई की हैवानियत: अकेली पाकर किया दुष्कर्म,
वर्षों तक धमकाकर करता रहा शोषण — पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
1 months ago Written By: Aniket prajapati
जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती के चचेरे भाई ने रिश्तों को कलंकित करते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर वर्षों तक धमकाकर शोषण करता रहा। आरोपी न केवल पीड़िता से पैसे वसूलता था, बल्कि जहां भी उसके रिश्ते की बात चलती, वहां जाकर उसे बदनाम कर सगाई तुड़वा देता था। लगातार परेशान होकर युवती ने आखिरकार पुलिस से मदद मांगी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
अकेली पाकर किया दुष्कर्म, बदनामी की धमकी देकर किया शोषण इंदरगंज थाना क्षेत्र के रामबाग कॉलोनी पारदी मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय युवती ने बताया कि उसके पिता का कई साल पहले निधन हो चुका है। मां घरों में काम करती हैं और भाई मजदूरी पर जाते हैं, जिसके कारण वह अक्सर घर पर अकेली रहती थी। इसी दौरान उसके चचेरे भाई सुनील ने मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी ने उसे बदनाम करने की धमकी दी, जिससे डरकर वह चुप रही।
सगाइयाँ तुड़वाकर करता था पैसों की मांग पीड़िता के अनुसार, आरोपी सुनील ने धमकी देकर उसका शोषण जारी रखा और उससे पैसे भी मांगना शुरू कर दिए। जब भी उसकी सगाई की बातचीत होती, आरोपी वहां पहुंचकर उसे बदनाम कर आता, जिससे हर बार रिश्ता टूट जाता। इससे पीड़िता मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गई।
थाने पहुँची पीड़िता, आरोपी गिरफ्तार लंबे समय तक शोषण सहने के बाद युवती हिम्मत जुटाकर इंदरगंज थाने पहुँची और पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया और उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।