भारत में बढ़ रहा गैंगस्टर–टेरर गठजोड़: ISI से मिल रहा हथियार,
ड्रोन से आ रही गोलियों की खेप
9 days ago Written By: Aniket Prajapati
भारत के लिए खतरा बन चुका गैंगस्टर-टेरर गठजोड़ अब और मजबूत होता जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक पाकिस्तान को अब भारत में आतंक फैलाने के लिए अपने ट्रेंड आतंकी भेजने की जरूरत नहीं पड़ रही है। कई भारतीय गैंगस्टर पाकिस्तान की शरण में हैं और वे यहां के अपराधी गिरोहों को ISI से जोड़ रहे हैं। इससे ये क्राइम सिंडिकेट न सिर्फ मजबूत हो रहे हैं, बल्कि देश में टारगेट किलिंग, हथियारों की सप्लाई, टेरर फंडिंग और ड्रोन से हथियार भेजने जैसी गतिविधियां बढ़ा रहे हैं। NIA, दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच की हालिया कार्रवाईयों में इस पूरे नेटवर्क का बड़ा खुलासा हुआ है।
अनमोल बिश्नोई का ISI-कनेक्शन उजागर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई 19 नवंबर को अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत आया। NIA ने अदालत में कहा कि अनमोल सीधे गैंगस्टर-टेरर मॉड्यूल से जुड़ा है। उसका नेटवर्क आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से लिंक रखता है, जो देश और विदेश में बैठकर टारगेट किलिंग, पैसों की वसूली और सोशल मीडिया पर डर फैलाने का काम कर रहा है।
पाकिस्तान में बैठे गैंगस्टर ISI के लिए काम कर रहे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2022 में UAPA के तहत केस दर्ज किया था। जांच में पता चला कि कई भारतीय गैंगस्टर पाकिस्तान में बैठे ISI से मिलकर आतंकी गतिविधियां चला रहे हैं। ये गैंगस्टर भारतीय गिरोहों को हथियार और पैसे देकर बड़े क्राइम कराने की योजना बना रहे हैं।
ड्रोन से आ रहे हथियार और गोला-बारूद एनआईए ने अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। उस पर आरोप है कि वह KTF के जरिए पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा हथियार मंगवा रहा है, जिन्हें पंजाब और नॉर्थ इंडिया के गैंगस्टरों को सप्लाई किया जा रहा है। कई क्राइम सिंडिकेट इन हथियारों से और मजबूत हुए हैं।
रोहिणी में हथियार सप्लाई गैंग का पर्दाफाश 19 नवंबर को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मंदीप और दलविंदर नाम के दो तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके पास बड़ी संख्या में अमेरिका और चीन निर्मित पिस्टल बरामद हुई। जांच में पता चला कि यह मॉड्यूल पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा भेजे गए हथियारों को भारत में बांटता था। सप्लाई GPS फिक्स्ड पॉइंट्स पर गिराई जाती थी और भारतीय तस्कर उन्हें उठा लेते थे।
हरियाणा में ग्रेनेड और IED बरामद हरियाणा के करनाल में लॉरेंस सिंडिकेट से जुड़े अमर सिंह उर्फ मूंछ को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर झाड़ियों से दो ग्रेनेड और डेढ़ किलो RDX वाला IED मिला। यह सारा सामान पाकिस्तान से भेजा गया था, लेकिन आगे का आदेश न मिलने पर छिपा दिया गया था।
कनाडा कनेक्शन और ISI हैंडलर्स का खुलासा लुधियाना से पकड़े गए मान सिंह सेखों ने बताया कि वह कनाडा के कैप्स कैफे फायरिंग मामले में शामिल था और गोल्डी बराड़ गिरोह के लिए काम करता था। उसका पुराना बॉस हैरी चट्टा अब पाकिस्तान में है और ISI के लिए काम कर रहा है। इसी तरह कई गैंगस्टर अब ISI के प्रमुख हैंडलर बन चुके हैं।