महिला क्रिकेट टीम बनी विश्व चैंपियन,
हजरतगंज में आधी रात तक गूंजे भारत माता के जयकारे
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
लखनऊ। शनिवार की आधी रात हजरतगंज चौराहे पर देशभक्ति का जोश देखने लायक था। बड़ी संख्या में युवा हाथों में तिरंगा लेकर और क्रिकेट खिलाड़ियों की जर्सी पहनकर सड़कों पर उतर आए। भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद, जय श्रीराम, और वंदे मातरम के नारे आसमान तक गूंज उठे। ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते युवाओं ने करीब दो घंटे तक आतिशबाजी की और जीत का जश्न मनाया। मौका था — भारत की महिला क्रिकेट टीम के वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन बनने का।
महिला टीम ने रचा इतिहास, सड़कों पर उतरे लोग भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। जैसे ही टीम इंडिया की जीत की खबर आई, हजरतगंज समेत पूरे शहर में जश्न का माहौल बन गया। युवा बाइक और कार से सड़कों पर निकले, हाथों में तिरंगा लहराया और देशभक्ति के नारे लगाए। परिवार के साथ आए लोग भी जीत का जश्न मनाने में शामिल हुए।
कारों और ट्रकों पर खड़े होकर मनाया जश्न सड़कों पर गुजर रहे लोग भी खुद को रोक नहीं पाए। कई लोगों ने अपनी गाड़ियां रोककर टीम इंडिया की जीत पर नाच-गाना शुरू कर दिया। कुछ लोग ट्रकों और कारों पर खड़े होकर जश्न मनाते दिखे। कई युवाओं ने वीडियो कॉल के जरिए घरवालों और दोस्तों को लाइव जश्न का नजारा दिखाया।
“बेटियां बेटों से कम नहीं” बोले युवा जश्न में शामिल युवाओं ने कहा, “मोदी राज में अब ट्रॉफियां बंटेंगी राशन में।” सबका एक ही कहना था कि हमारी बेटियां अब बेटों से कम नहीं। इस दौरान पुलिस बल भी पूरी सतर्कता के साथ मौजूद रहा ताकि उत्सव में कोई अव्यवस्था न हो।
“दिल गार्डन-गार्डन हो गया” बोले प्रशंसक जश्न में डूबे लोगों ने कहा कि यह देश के लिए गर्व का पल है। हमजा रशीम ने मुस्कुराते हुए कहा, “दिल गार्डन-गार्डन हो गया, मजा आ गया।” वहीं आबिस ने कहा, “जैसे हमारी पुलिस टीम ने जीत दर्ज की थी, वैसे ही अब महिलाओं की टीम ने भी देश का नाम रोशन किया है।”
क्रिकेट ड्रेस पहनकर पहुंचे युवा कई युवा क्रिकेटर की ड्रेस पहनकर पहुंचे। रहमान नाम के युवक ने कहा, “हमारी महिला टीम ने जिस तरह ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को हराया, उससे गर्व महसूस होता है।” लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र यश पांडेय ने कहा, “मोदी राज में ट्रॉफियां राशन की तरह मिल रही हैं। लगातार जीत की ये लहर शानदार है।”
“अब महिलाओं का क्रिकेट भी चमकेगा” जश्न में शामिल मुस्कान सिंह ने कहा, “अब वो समय आ गया है जब महिलाओं की जीत पर भी उतना ही जश्न मनाया जा रहा है, जितना पुरुष टीम की जीत पर होता है।” उन्होंने कहा कि इस बार टीम के खेल देखकर पहले से ही यकीन था कि भारत चैंपियन बनेगा। वहीं समृद्धि और शताक्षी के पिता ने कहा, “हम अपनी बेटियों को यह माहौल दिखाने लाए हैं ताकि वे भी प्रेरित हों। हमारी बेटियां अब देश का भविष्य हैं।”