भारत की बेटियों ने रचा इतिहास: महिला वर्ल्ड कप,
2025 में साउथ अफ्रीका को हराकर बनी विश्व चैंपियन
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को इतिहास रच दिया। वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। लोगों ने सड़कों पर उतरकर तिरंगा लहराया और भारत माता की जय के नारे लगाए। भारत की बेटियों ने अपने प्रदर्शन से पूरे देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया।
फाइनल में चमकीं दीप्ति और शेफाली फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में अफ्रीकी टीम 246 रनों पर सिमट गई। भारत की जीत की हीरो रहीं दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया। शेफाली ने 78 गेंदों पर 87 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं दीप्ति ने 58 रनों की अहम पारी खेली और गेंदबाजी में 4 विकेट भी लिए। शेफाली को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया।
उतार-चढ़ाव से भरा रहा भारत का सफर हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत का टूर्नामेंट शानदार शुरुआत के साथ शुरू हुआ था। टीम ने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती दो मैच जीते, लेकिन इसके बाद लगातार तीन हार (साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड) ने टीम की मुश्किलें बढ़ा दीं। उस समय लग रहा था कि भारत का सफर यहीं खत्म हो जाएगा। लेकिन भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ डकवर्थ-लुइस नियम से 53 रन से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में धमाकेदार वापसी की।
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को दी मात सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम के खिलाफ था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 338 रन का बड़ा लक्ष्य दिया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने इसे आसान बना दिया। जेमिमा रोड्रिगेज ने करिश्माई बल्लेबाजी करते हुए 127 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और भारत को जीत दिलाई। इसी जीत ने भारत को फाइनल में पहुंचाया, जहां टीम ने साउथ अफ्रीका को पटखनी दी।
पहली बार तीन मैच हारकर भी बना वर्ल्ड चैंपियन महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि किसी टीम ने तीन मैच हारने के बावजूद खिताब जीता। इससे पहले पुरुष क्रिकेट में केवल पाकिस्तान (1992) और इंग्लैंड (2019) ही ऐसा कर पाए थे। भारत की इस उपलब्धि ने साबित कर दिया कि संघर्ष के बाद ही सफलता मिलती है।
देश में खुशी की लहर इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। सोशल मीडिया पर #WomenInBlue ट्रेंड कर रहा है। प्रधानमंत्री से लेकर खिलाड़ियों तक सभी ने महिला टीम को बधाई दी। हरमनप्रीत कौर ने कहा, “यह जीत सिर्फ टीम की नहीं, पूरे भारत की है। हमारी बेटियों ने इतिहास रच दिया।”