चार दिन से ठप INDIGO… आज फिर 452 उड़ानें रद्द, यात्रियों की बढ़ी टेंशन,
स्पाइसजेट ने उतारे 100 एक्स्ट्रा विमान
4 days ago Written By: Ashwani Tiwari
भारत में इंडिगो एयरलाइन की परेशानी लगातार चौथे दिन भी जारी है, जिसकी वजह से हजारों यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। ऑपरेशनल दिक्कतों के चलते शुक्रवार को 1000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि कंपनी ने आज भी 452 और उड़ाने रद्द करने का फैसला किया है। इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स ने स्थिति पर चिंता जताते हुए यात्रियों से माफी मांगी है और कहा है कि 10 से 15 दिसंबर तक हालात सामान्य होने की उम्मीद है। उधर, लगातार बढ़ रही परेशानी को देखते हुए स्पाइसजेट और रेलवे दोनों ने यात्रियों के लिए खास इंतजाम शुरू कर दिए हैं।
इंडिगो की सेवाएं चौथे दिन भी प्रभावित इंडिगो की लगातार उड़ान रद्द होने से देशभर में हवाई यात्रा पर असर पड़ा है। कंपनी का कहना है कि ऑपरेशनल दिक्कतों में सुधार हो रहा है, लेकिन अभी उड़ानें पूरी तरह सामान्य होने में समय लगेगा। आज भी 452 इंडिगो उड़ानें रद्द की गईं हैं, जिससे एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं।
स्पाइसजेट की मदद: 100 एक्स्ट्रा उड़ानें इंडिगो संकट के बीच यात्रियों की सहायता के लिए स्पाइसजेट ने 100 अतिरिक्त फ्लाइट्स चलाने का फैसला किया है। हालांकि अचानक बढ़ी मांग की वजह से फ्लाइट टिकटों के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं।
सरकार की हाई लेवल जांच और 24×7 मॉनिटरिंग नागर विमानन मंत्रालय ने इस पूरे मामले की हाई लेवल जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही, मंत्रालय लगातार 24 घंटे कंट्रोल रूम से फ्लाइट ऑपरेशन और किराए की निगरानी कर रहा है।
रेलवे ने बढ़ाई सुविधाएं: स्पेशल ट्रेनें और 116 अतिरिक्त कोच हजारों फ्लाइट रद्द होने के बाद रेलवे पर भी यात्रियों का बोझ बढ़ गया है। इसी वजह से भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने 37 ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है। 700 से 1000 किलोमीटर की यात्रा करने वाले अधिकांश लोगों ने बड़ी संख्या में ट्रेनें बुक कराईं।
कहां से कितनी उड़ानें रद्द?
दिल्ली एयरपोर्ट: 86 उड़ानें रद्द (37 जाने वाली, 49 आने वाली)
मुंबई एयरपोर्ट: 109 उड़ानें रद्द (51 arrivals, 58 departures)
अहमदाबाद: 19 फ्लाइट्स रद्द (7 आने वाली, 12 जाने वाली)
तिरुवनंतपुरम: 6 उड़ानें रद्द
कौन-कौन से शहरों में सबसे ज्यादा असर? दिल्ली से जाने वाली कई रूट्स पर भारी भीड़ देखी जा रही है। सबसे ज़्यादा मांग इन रूट्स की ट्रेनों में बढ़ी है दिल्ली–कोलकाता, दिल्ली–जयपुर, दिल्ली–अहमदाबाद, दिल्ली–मुंबई, दिल्ली–जम्मू, दिल्ली–श्रीनगर, दिल्ली–बेंगलुरु, दिल्ली–हैदराबाद और दिल्ली–चेन्नई। रेलवे सूत्रों के अनुसार, अचानक से इन रूट्स पर टिकटों की मांग कई गुना बढ़ गई है।